Bhopal : राजधानी की खाने के मामले में लोकप्रिय होटल ‘बापू की कुटिया’ के खाने में कॉकरोच निकला। शिकायत के बाद फ़ूड डिपार्टमेंट ने रेस्टॉरेंट के किचन की जांच की तो वहां गंदगी पाई गई। इसके बाद ‘बापू की कुटिया’ का लाइसेंस सस्पेंड कर दिया गया।
घटना के अनुसार एक व्यक्ति ने खाना ऑर्डर किया। खाना घर पहुंचने के बाद वह खाना खाने बैठा तो उसके होश उड़ गए। उस खाने में कॉकरोच और गंदगी पाई गई। फूड विभाग ने शिकायत के बाद बापू की कुटिया का लाइसेंस निरस्त कर दिया। कोलार स्थित प्रतिष्ठान में कॉकरोच मिलने की शिकायत आई है। एक उपभोक्ता ने खाने में कॉकरोच मिलने से नाराज होकर खाद्य एवं औषधि प्रशासन में अधिकारियों से शिकायत की। शिकायत के आधार पर ही प्रतिष्ठान के खिलाफ लाइसेंस निलंबन की कार्रवाई की गई।
बापू की कुटिया कोलार रोड़, भोपाल की खाद्य अनुज्ञप्ति निलंबित
जिला प्रशासन ने बापू की कुटिया का फूड लाइसेंस निलंबित कर दिया है। खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम 2006 की धारा 31 के अंतर्गत अनुज्ञप्ति निलंबन अवधि के दौरान प्रतिष्ठान से खाद्य कारोबार का संचालन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। pic.twitter.com/XXmPsa9wi8
— Collector Bhopal (@CollectorBhopal) October 28, 2022
जांच के बाद अधिकारी क्या बोले
इस पूरे मामले में जिला खाद्य अधिकारी देवेंद्र दुबे ने बताया कि एक उपभोक्ता ने खाद्य एवं औषधि प्रशासन को शिकायत करते हुए बताया था कि उसने ए – 272 सर्वधर्म कालोनी कोलार रोड स्थित खाद्य प्रतिष्ठान बापू की कुटिया से भोजन आर्डर किया था। इससे बापू की कुटिया द्वारा उसके घर भोजन पार्सल के द्वारा भेजा गया था। जब उसने पार्सल खोला तो उसमें कॉकरोच और गंदगी थी। इसके बाद उसने उस खाने को नहीं खाया। अधिकारी ने बताया कि शिकायत के आधार पर बापू की कुटिया का लाइसेंस निरस्त किया गया है।