Cockroach in Food : भोपाल की इस बड़ी होटल के खाने में निकला कॉकरोच, लाइसेंस सस्पेंड!

आर्डर करके घर खाना मंगाया तो उसमें निकला कॉकरोच, जांच में किचन में गंदगी मिली!

1053

Bhopal : राजधानी की खाने के मामले में लोकप्रिय होटल ‘बापू की कुटिया’ के खाने में कॉकरोच निकला। शिकायत के बाद फ़ूड डिपार्टमेंट ने रेस्टॉरेंट के किचन की जांच की तो वहां गंदगी पाई गई। इसके बाद ‘बापू की कुटिया’ का लाइसेंस सस्पेंड कर दिया गया।

WhatsApp Image 2022 10 28 at 11.52.12 PM 1

घटना के अनुसार एक व्यक्ति ने खाना ऑर्डर किया। खाना घर पहुंचने के बाद वह खाना खाने बैठा तो उसके होश उड़ गए। उस खाने में कॉकरोच और गंदगी पाई गई। फूड विभाग ने शिकायत के बाद बापू की कुटिया का लाइसेंस निरस्त कर दिया। कोलार स्थित प्रतिष्ठान में कॉकरोच मिलने की शिकायत आई है। एक उपभोक्ता ने खाने में कॉकरोच मिलने से नाराज होकर खाद्य एवं औषधि प्रशासन में अधिकारियों से शिकायत की। शिकायत के आधार पर ही प्रतिष्ठान के खिलाफ लाइसेंस निलंबन की कार्रवाई की गई।

जांच के बाद अधिकारी क्या बोले
इस पूरे मामले में जिला खाद्य अधिकारी देवेंद्र दुबे ने बताया कि एक उपभोक्ता ने खाद्य एवं औषधि प्रशासन को शिकायत करते हुए बताया था कि उसने ए – 272 सर्वधर्म कालोनी कोलार रोड स्थित खाद्य प्रतिष्ठान बापू की कुटिया से भोजन आर्डर किया था। इससे बापू की कुटिया द्वारा उसके घर भोजन पार्सल के द्वारा भेजा गया था। जब उसने पार्सल खोला तो उसमें कॉकरोच और गंदगी थी। इसके बाद उसने उस खाने को नहीं खाया। अधिकारी ने बताया कि शिकायत के आधार पर बापू की कुटिया का लाइसेंस निरस्त किया गया है।