COD Bar Sealed : सीओडी क्लब एंड बार का लाइसेंस 15 दिन के लिए निलंबित, देर रात तक खुला होने पर कलेक्टर की कार्रवाई!

आदेश के बाद आबकारी विभाग ने क्लब एंड बार को सील किया!

512

COD Bar Sealed : सीओडी क्लब एंड बार का लाइसेंस 15 दिन के लिए निलंबित, देर रात तक खुला होने पर कलेक्टर की कार्रवाई!

 

Indore : कलेक्टर आशीष सिंह ने श्री फ़ूड प्रोडक्टस एफएल 2 बार (सीओडी क्लब बार) का लाइसेंस 15 दिन के लिए निलंबित करने के निर्देश दिए। इस आदेश के बाद इस बार को आबकारी विभाग ने सील कर दिया। यह बार 18 फरवरी को देर रात तक खुला पाया गया था जिस पर उसके खिलाफ मामला पंजीबद्ध किया था।

सहायक आबकारी आयुक्त मनीष खरे ने बताया कि बार का लाइसेंस 15 दिन यानी 26 फरवरी से 11 मार्च तक के लिए निलंबित कर 10 हजार रूपए का जुर्माना भी अधिरोपित किया गया। इसके पालन में सीओडी बार श्री फ़ूड प्रोडक्ट्स को 26 फरवरी 2024 को विभाग द्वारा सील कर दिया गया।

उन्होंने बताया कि सीओडी क्लब बार 18 फ़रवरी को देर रात तक संचालित होने पर आबकारी उपनिरीक्षक वृत मालवा मिल ने उसका निरीक्षण किया था। इस दौरान पाई गई जिस पर लाइसेंसी पीयूष पंवार (पार्टनर श्री फ़ूड प्रोडक्ट्स) के विरुद्ध विधिवत प्रकरण पंजीबद्ध कर प्रतिवेदन सहायक आबकारी आयुक्त को दिया गया था।

प्रकरण को कलेक्टर के समक्ष निराकरण के लिए प्रस्तुत किया गया। पुलिस उपायुक्त जोन 2 ने भी कलेक्टर को उक्त बार 18 फरवरी को देर रात तक संचालित होना प्रतिवेदित किया था।