संयोग या संकेत: झाबुआ में कलेक्टर की गाड़ी को ट्रक ने मारी थी टक्कर, अब इंदौर में एसपी रेल पद्म विलोचन शुक्ला की गाड़ी से दोहराया वही हादसा

1169

संयोग या संकेत: झाबुआ में कलेक्टर की गाड़ी को ट्रक ने मारी थी टक्कर, अब इंदौर में एसपी रेल पद्म विलोचन शुक्ला की गाड़ी से दोहराया वही हादसा

– राजेश जयंत

Indore/Jhabua: कभी झाबुआ में पुलिस अधीक्षक रहे और वर्तमान में इंदौर में SP (रेल) पद्म विलोचन शुक्ला शुक्रवार को एक सड़क हादसे में बाल-बाल बच गए। उनकी सरकारी गाड़ी को इंदौर बायपास पर साइड से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। गाड़ी को क्षति पहुंची लेकिन शुक्ला सुरक्षित हैं।

IMG 20251031 WA0096

यह घटना सिर्फ एक सड़क हादसा नहीं, बल्कि एक चौंकाने वाला संयोग भी है। दरअसल, कुछ माह पहले जब शुक्ला झाबुआ में एसपी थे, उसी समय झाबुआ की कलेक्टर नेहा मीना की गाड़ी को भी एक ट्रक ने बंगले से निकलते ही टक्कर मार दी थी।(28 जुलाई 2025 सोमवार सुबह 10:00 बजे) अब इंदौर में शुक्ला की गाड़ी से हुआ यह हादसा उसी घटना की तरह प्रतीत हो रहा है, जिसने प्रशासनिक हलकों में चर्चा का विषय बना दिया है।

*कैसे हुआ हादसा*
शुक्रवार सुबह एसपी रेल पद्मविलोचन शुक्ला अपनी सरकारी गाड़ी से आधिकारिक कार्यक्रम के लिए रवाना हुए थे।इसी दौरान इंदौर बायपास पर साइड से आ रहे एक ट्रक ने उनकी कार को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तीव्र थी कि वाहन का पिछला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, ट्रक जब्त किया गया और चालक को हिरासत में लिया गया। प्रारंभिक जांच में अत्यधिक गति और चालक की लापरवाही को कारण माना गया है।

*झाबुआ की पुरानी घटना*

IMG 20251031 WA0097
28 जुलाई 2025 सोमवार सुबह 10:00 बजे कलेक्टर नेहा मीना अपने सरकारी बंगले से दफ्तर के लिए रवाना हो रही थीं, तभी एक डंपर ने उनकी गाड़ी को टक्कर मार दी थी। उस समय पद्म विलोचन शुक्ला ही झाबुआ जिले के एसपी थे और उन्होंने तत्काल मौके पर पहुंचकर कार्रवाई कराई थी। संयोग देखिए- अब वही अधिकारी इंदौर में पदस्थ हैं और उनकी अपनी गाड़ी से ऐसा ही हादसा दोहराया गया।

*प्रशासनिक हलकों में चर्चा*
दोनों ही अफसर सुरक्षित हैं, लेकिन घटनाओं का यह असामान्य समानता और समय का संयोग प्रशासनिक हलकों में चर्चा का विषय बन गया है। कई लोग इसे “संयोग” मान रहे हैं, तो कुछ इसे सड़क सुरक्षा की गंभीर चेतावनी के रूप में देख रहे हैं।

IMG 20251031 WA0098
इन घटनाओं ने एक बार फिर यह सवाल उठाया है कि बड़े शहरों और मुख्य मार्गों पर भारी वाहनों की गति और निगरानी प्रणाली को लेकर सख्त कदम उठाने की जरूरत है।