Cold Attack In MP: जारी है सर्दी का प्रकोप, कई जिलों में आज सीवियर कोल्ड डे

643

भोपाल: मध्य प्रदेश में सर्दी का सितम जारी है। ठंड के तेवर लगातार बढ़ते जा रहे हैं,पारा गिरता जा रहा है।
मौसम विभाग के अनुसार कल रात पचमढ़ी में पारा -1 डिग्री रहा।भोपाल सहित प्रदेश के लगभग सभी स्थानों में भी पारा लगातार गिरता जा रहा है ।

प्रदेश के आज कई जिलों में सीवियर कोल्ड डे की चेतावनी दी गई है। ये जिले है: भोपाल, होशंगाबाद, इंदौर, उज्जैन, रीवा, शहडोल, सागर, जबलपुर, ग्वालियर और चंबल.
कोल्ड डे वाले जिले हैं रीवा संभाग के सभी जिले, बालाघाट, सिवनी, नरसिंहपुर, मंडला, बेतूल, रायसेन,सीहोर,धार ,उज्जैन, शाजापुर और दतिया।
प्रदेश में उमरिया और नौगांव सबसे ठंडे रहे यहां न्यूनतम तापमान 1.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ।

कृषि विभाग के अनुसार 5 डिग्री से कम वाले स्थानों पर पाले का प्रकोप रहेगा। खासकर दलहनी फसलों और सब्जियों में पाला लगने की आशंका है। अगर तापमान 5 डिग्री से कम हुआ तो नुकसान और ज्यादा होगा। बचाव के लिए किसानों को सलाह दी गई है कि खेतों में सिंचाई करें। सल्फर वाले फर्टिलाइजर के छिड़काव के साथ ही धुवा करते रहें।