Friend Murder : कलेक्शन एजेंट की हत्या दो दोस्तों ने की, पैसे लूट लिए   

लूट में मिले 99 हज़ार रुपए दोनों ने बांट लिए, पुलिस कार्रवाई जारी

508
Businessman Committed Suicide : पैसा न मिलने से परेशान सोना-चांदी व्यापारी ने आत्महत्या की!

Friend Murder : कलेक्शन एजेंट की हत्या दो दोस्तों ने की, पैसे लूट लिए

 

Indore : बैंक के कलेक्शन एजेंट हुकुम सिंह पिता हजारीलाल वर्मा का शव राम रहीम कॉलोनी के नाले में बोरे में बंद मिला था। इस मामले में पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर चंद घंटों में ही गुत्थी को सुलझाते दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, जिन्होंने पूछताछ में बताया कि लूट के लिए हत्या कर 99 हज़ार रुपए ले लिए और दोनों ने आधे-आधे बांट लिए थे। दोनों ने योजना बनाकर घटना को अंजाम दिया था।

पुलिस ने असलम के परिजनों से पूछताछ की तो पता चला कि 16 अगस्त को अंतिम काल हुकुम ने पत्नी को किया था और कहा था कि मैं असलम के घर पर हूं और चाय पीकर आता हूं। उसके बाद वह घर नहीं लौटा। असलम से पूछा तो उसने कहा कि हुकुम तो चाय पीकर घर से निकल गया था। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वे भी हुकुम के साथ कलेक्शन के काम में मदद करते थे और प्रतिदिन ही मिलते थे।

पुलिस ने छानबीन की तो पता चला कि अंतिम बार हुकुम असलम के साथ ही देखा गया था। आरोपियों ने बताया कि उन्हें पैसे की जरुरत थी और वे जानते थे कि हुकुम के पास अक्सर कलेक्शन के काफी पैसे रहते हैं। इन दोनों ने प्लानिंग की और असलम के घर पर चाय पिलाई उसके बाद गला घोंटकर मार डाला। असलम के घर में ही कत्ल के बाद लाश को बोरे में भरा और नाले में फेंक दिया। उसके बाद हुकुम के पास से मिले 99 हजार रुपए दोनों ने बराबर बांट लिए। इन लोगों ने अपने कर्जदारों को भी कर्ज चुका दिया। पुलिस इस मामले में हुकुम के लैपटॉप और मोबाइल की कॉल डिटेल एवं अन्य जानकारी भी निकाल रही है। फिलहाल पुलिस इनसे लूट का पैसा बरामद करने में जुटी हुई है।