श्री गणेश से सामूहिक क्षमा मांगी और किया विसर्जन

557

श्री गणेश से सामूहिक क्षमा मांगी और किया विसर्जन

संत कंवरराम सोसायटी में अनोखे अंदाज़ में की प्रार्थना

मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट

मंदसौर। स्टेशन रोड़ स्थित संत कंवरराम सोसायटी में अनोखे अंदाज़ में श्री गणेश जी आरती के साथ सामुहिक बिदाई दी गई।

विगत 13 वर्षों से सोसायटी में गणेश स्थापना कर दस दिवसीय आराधना क्रम चल रहा है। सिंधी समाज के पुरुष महिला युवाओं के साथ बच्चे विभिन्न सांस्कृतिक धार्मिक और रचनात्मक गतिविधियों को आयोजित करते हैं। इसके साथ अन्य वरिष्ठ समाज जनों की उपस्थिति रहती है।

WhatsApp Image 2025 09 07 at 16.07.42

समाज प्रमुख दृष्टानंद नैनवानी वासुभाई सेवानी शौंकी ककनानी शैलेन्द्र बाबानी अंकित जैसवानी नरेश चंदवानी सहित अन्य वरिष्ठ जनों ने आरती पूजन कर समाज जनों बच्चों को पुरस्कार वितरण किया।

आकर्षक प्रतिमा श्री गणेशजी के साथ हनुमानजी की प्रतिमा की झांकी सजाई गई।

अंत में सामूहिक प्रार्थना करते हुए भावपूर्ण श्री गणेश जी को बिदाई दी ओर विसर्जन किया। अनंत चतुर्दशी पर झांकियों और अखाड़ों के साथ रात भर क्रम चलता रहा।