
CM डॉ मोहन यादव के प्रवास से पहले कलेक्टर, एसपी ने किया निरीक्षण!
सतीश सोनी की रिपोर्ट!
Ujjain : मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले के उन्हेल नगर में शुक्रवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री का दौरा होगा। मुख्यमंत्री यहां 127 करोड़ की सड़क निर्माण तथा विकास कार्यों की सौगातें देते हुए भूमि पूजन करेंगे।
इसके पहले प्रशासनिक अधिकारी कलेक्टर रोशन सिंह, एसपी प्रदीप शर्मा, नागदा एसडीएम रंजना पाटीदार ने कृषि उपज मंडी प्रांगण में बनाए जा रहे सभा स्थल पंडाल का निरीक्षण किया साथ ही गौशाला गोलोकधाम सड़क मार्ग पर अस्थाई रूप से बनाए गए हेलीपैड का निरीक्षण करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इस अवसर पर अन्य प्रशासनिक अधिकारी सहित क्षेत्रीय विधायक सतीश मालवीय, जिला अध्यक्ष राजेश धाकड़, मंडल अध्यक्ष राजकुमार जैन मौजूद थे!





