उज्जैन पंचक्रोशी -116 किमी पैदल यात्रा मार्ग का कलेक्टर ओर SP ने प्रशासनिक अमले के साथ का भ्रमण किया

784

उज्जैन से अजेंद्र त्रिवेदी की रिपोर्ट

Ujjain: कलेक्टर श्री आशीष सिंह व एसपी श्री सत्येंद्र शुक्ल ने 7 अप्रैल को पंचक्रोशी यात्रा के लिये की जा रही तैयारियों का निरीक्षण किया। भ्रमण प्रातः 10.30 बजे नागचंद्रेश्वर मन्दिर से प्रारम्भ हुआ।

उल्लेखनीय है कि पंचक्रोशी यात्रा 25 अप्रैल से 29 अप्रैल के बीच आयोजित होगी।

 

यह यात्रा परम्परा अनुसार नागचंद्रेश्वर से प्रारम्भ होकर पटनी बाजार, पिंगलेश्वर, करोहन, नलवा, अंबोदिया, कालियादेह, जैथल, उंडासा से होते हुए नगर प्रवेश करेगी।

जिला पंचायत सीईओ सुश्री अंकिता धाकरे ने सभी सम्बन्धित विभागों को निरीक्षण के दौरान मौजूद रहने के निर्देश दिये हैं।