कलेक्टर ने की नगरीय निकाय निर्वाचन के लिए सेक्टर मजिस्ट्रेटों की नियुक्तियां

1047

रतलाम से रमेश सोनी की रिपोर्ट

रतलाम. कलेक्टर जिला दंडाधिकारी नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने नगरीय निकाय निर्वाचन के तहत जिले के नगरीय निकाय में स्वतंत्र एवं निष्पक्ष मतदान संपादित करने के लिए कार्यपालक दंडाधिकारियों को सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किया है।

देखिए किस अधिकारी को किस क्षेत्र में नियुक्त किया

▫️थाना स्टेशन रोड क्षेत्र के लिए संयुक्त कलेक्टर अभिषेक गेहलोत,
▫️थाना औद्योगिक क्षेत्र एवं दीनदयाल नगर के लिए अनुविभागीय दंडाधिकारी सैलाना मनीष जैन,
▫️थाना माणकचौक के लिए तहसीलदार श्रीमती अनीता चाकोटिया,
▫️नगर पालिका जावरा अंतर्गत थाना जावरा शहर एवं थाना औद्योगिक क्षेत्र के लिए नायब तहसीलदार मृगेंद्र सिसोदिया,
▫️नगर परिषद आलोट अंतर्गत थाना आलोट के लिए तहसीलदार सुश्री किरण बरवड़े ,
▫️नगर परिषद ताल के लिए नायब तहसीलदार मुकेश सोनी,
▫️नगर परिषद पिपलोदा के लिए नायब तहसीलदार श्रीमती चंदन तिवारी,
▫️नगर परिषद बड़ावदा के लिए नायब तहसीलदार नवीन गर्ग ,
▫️नगर परिषद धामनोद के लिए तहसीलदार आनंद जायसवाल एवं
▫️नगर परिषद नामली के लिए नायब तहसीलदार सुश्री पीहू कुरील को सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है।

स्वतंत्र एवं निष्पक्ष मतदान संपन्न कराएं

कलेक्टर ने सभी सेक्टर मजिस्ट्रेटों को अपने सेक्टर के अंतर्गत स्वतंत्र एवं निष्पक्ष मतदान संपन्न कराने हेतु उत्तरदायी होने की बात कही।