Collector & BJP MLA Clashed : धरना देने आए भाजपा विधायक कलेक्टर से भिड़े, हाथ उठाकर गाली दी, दोनों के बीच अभद्र भाषा में संवाद!

भिंड में खाद संकट को लेकर कलेक्टर बंगले के बाहर विधायक समर्थकों ने प्रदर्शन किया देखिए वीडियो : विधायक और कलेक्टर के बीच किस तरह बातचीत हुई!

1830

Collector & BJP MLA Clashed : धरना देने आए भाजपा विधायक कलेक्टर से भिड़े, हाथ उठाकर गाली दी, दोनों के बीच अभद्र भाषा में संवाद!

Bhind : आज सुबह भिंड कलेक्टर के बंगले के दरवाजे पर बेहद शर्मनाक घटना घटी जब भाजपा विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह ने कलेक्टर को धमकाते हुए गाली दी। भाजपा विधायक ने कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव को थप्पड़ मारने के लिए हाथ भी उठाया। इस दौरान उन्होंने गाली-गलौज की। कलेक्टर ने कहा कि रेत चोरी नहीं चलने दूंगा, इस पर विधायक ने उन्हें ही चोर कहा। विधायक के समर्थक भी ‘भिंड कलेक्टर चोर है’ की नारेबाजी करते रहे। दोनों के बीच चली इस भिड़ंत का वीडियो भी वायरल हुआ है।

विधायक आज सुबह जिले में खाद संकट को लेकर कलेक्टर के बंगले के बाहर धरने पर बैठे थे। वे कलेक्टर से बाहर आकर बात करने की मांग कर रहे थे, लेकिन कलेक्टर ने उनकी बात नहीं सुनी। इस पर कुशवाह भड़क गए। उन्होंने धमकाते हुए कहा कि आज पब्लिक को तुम्हारे घर में घुसेड़ दूंगा। कलेक्टर गेट पर खड़े थे, इसी दौरान विधायक और कलेक्टर के बीच जमकर कहासुनी हुई। कलेक्टर की तरफ घूंसा उठाते हुए भाजपा विधायक ने गाली देते हुए धमकी भी दी।

सुबह भिंड विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह अपने समर्थकों के साथ कलेक्टर आवास पर पहुंचे थे। यहां कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव मेन गेट पर आए। यहां विधायक ने तू-तड़ाक शुरू किया। इस पर कलेक्टर नाराज हो गए। कलेक्टर ने उंगली दिखाई और कहा औकात में बातचीत करना। विधायक कुशवाह ने आंखें दिखाते हुए दांतों को पीसते हुए मुक्का बांधकर दिखाया। इस पर समर्थक भी गुस्साए और कहा कि औकात से बोलना। फिर नारेबाजी की। इस समय कलेक्टर गेट के अंदर चले गए। विधायक कुशवाह ने फिर थप्पड़ मारने के लिए हाथ दिखाया। तभी गार्ड आगे आए। उन्होंने कलेक्टर को भीतर करते हुए विधायक और कलेक्टर के बीच गेट पर हाथ रख लिए।

विधायक ने कहा कि तू मुझे जानता नहीं। कई बार समझा दिया फिर भी नहीं मानता। इस पर कलेक्टर ने कहा रेत की चोरी नहीं चलने दूंगा। जवाब में विधायक ने कहा तू सबसे बड़ा चोर है। कलेक्टर ने ओझा गांव की रेत खदान के बारे में बोलना चाहा तभी विधायक ने फिर आंखें दिखाई और गुस्साए। इस दौरान कलेक्टर ने फिर कुछ कहा। इस पर फिर विधायक बंगले में घुसने लगे। इसी दौरान विधायक के गार्ड ने कहा भाई साहब बैठकर बातचीत कर लीजिए। इसके बाद विधायक बोले कि प्राइवेट आदमियों से वसूली करवा रहे हो। वहां पटवारी भेज दिए।

इसके बाद विधायक के कुछ समर्थक नारे लगा रहे थे। वो रुके तो विधायक बोले ‘लगाओ नारे।’ इसी समय कलेक्टर से फिर विधायक बोले ‘पटवारी कैसे बैठाए।’ फिर कलेक्टर अंदर चले गए। उसी समय विधायक अभद्र भाषा में बोलते हुए गेट के अंदर घुस गए और बोले ‘तू आ जा तुझे देखता हूं, तू आजा।’ इस पर कलेक्टर फिर लौटे और विधायक के समर्थकों को डांटते हुए बोले मेरे घर के अंदर आकर वीडियो क्यों बना रहे हो। मेरे घर के अंदर वीडियो बना रहे हो। इस पर समर्थकों ने मोबाइल बंद कर लिया।

देर रात से लाइन में लग रहे किसान

प्रदर्शनकारी किसानों ने कहा कि वे रात 12 बजे से सहकारी समितियों के बाहर कतार में खड़े हो जाते हैं, लेकिन उन्हें मुश्किल से एक या दो बोरी खाद ही मिल पा रही है। वे लगातार जनप्रतिनिधियों और प्रशासन से गुहार लगा रहे हैं, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो रहा है। किसानों का आरोप है कि खाद खुले बाजार में महंगे दामों पर आसानी से उपलब्ध है, जिससे कालाबाजारी की आशंका गहरा रही है। प्रभारी मंत्री प्रहलाद पटेल से फोन पर बातचीत के बाद विधायक कुशवाह ने धरना खत्म किया।

IMG 20250827 WA0144

विधायक का आरोप ‘प्रशासन मूकदर्शक बना’

किसानों की शिकायत लेकर विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह बुधवार सुबह कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के निवास पर पहुंचे। यहां धरना शुरू कर दिया। उन्होंने कहा कि किसान खाद के लिए बेहाल हैं और प्रशासन मूकदर्शक बना बैठा है। खाद का वितरण सही तरीके से नहीं हो रहा है। यदि जल्द व्यवस्था नहीं सुधरी तो आंदोलन और भी उग्र होगा।

मौके पर एसपी असित यादव, एएसपी संजीव पाठक और एडीएम एलके पांडेय भी पहुंचे थे। ये सभी अधिकारी विधायक को समझाने में जुटे रहे। विधायक ने फोन पर चंबल संभाग के कमिश्नर मनोज खत्री से भी बातचीत की। इस दौरान उन्होंने कमिश्नर को बताया कि खाद संकट को लेकर कोई जमीनी तैयारी नहीं की गई है।