Collector Commissioner, IG, SP’s Conference Start: CM ने शुरू की कानून व्यवस्था की समीक्षा

फर्जी एनजीओ के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें- सीएम की अधिकारियों को नसीहत

851

भोपाल: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में मंत्रालय में Collector, Commissioner, IG और SP की Conference शुरु हुई।

मंत्रालय से हो रही वीडियो कॉन्फ्रेंस में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कानून व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा शुरू की।

WhatsApp Image 2022 01 19 at 10.53.29 PM 1

वीडियो कॉन्फ्रेंस में सीएस, डीजीपी, एसीएस होम,एसीएस GAD (एक्चुअल) और कमिश्नर्स/कलेक्टर्स/ पुलिस महानिरीक्षक /पुलिस अधीक्षक (वर्चुअल) रूप से उपस्थित हैं। गत बैठक 29 नवंबर, 2021 को हुई थी।

WhatsApp Image 2022 01 19 at 10.53.30 PM

सीएम ने कहा ये कांफ्रेंस सुशासन का माध्यम है। आत्म निर्भर मप्र के लिए, लोगों के जीवन में प्रसन्नता लाने, उनके कल्याण को सुनिश्चित करने,बिना परेशानी उन्हें सेवाएं पहुंचाने के लिए 29 दिन कार्य, एक दिन समीक्षा हो।

WhatsApp Image 2022 01 19 at 10.53.29 PM 2

मुख्यमंत्री ने कहा कि फर्जी एनजीओ के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें।

डकैत बिल्कुल न पनपें, तबाह करें।

पुलिस महानिदेशक को स्पष्ट निर्देश दिए कि प्रदेश की कानून व्यवस्था चाक-चौबंद रहे।

 

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि महिला अपराध रोकने के संबंध में सभी जिले गंभीर रहें। ऑपरेशन मुस्कान चलता रहे,समीक्षा भी करते रहें।

सीएम ने निर्देश दिए कि भू माफिया और बदमाशों और कब्जा करने वाले तत्वों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाए उन्होंने जिलेवार की गई कार्यवाही की विस्तार से समीक्षा की।

मुख्यमंत्री कान्फ्रेंस में कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा कर रहे हैं।