
Collector Did Not Meet Farmers : मनावर के किसान कलेक्टर से मिलने धार गए, वे फील्ड में चले गए!
मनावर से स्वप्निल शर्मा की रिपोर्ट
Manawar (Dhar) : किसानों की खाद की समस्याओं को लेकर विधायक डॉ हीरालाल अलावा के नेतृत्व में मनावर विधानसभा क्षेत्र के किसानों और ग्रामीणों ने धार कलेक्टर कार्यालय के प्रांगण में सोमवार को धरना प्रदर्शन किया। धरने के बाद कलेक्टर से चर्चा कर उन्हें ज्ञापन सौपा जाना था ,लेकिन जन समस्याओं पर चर्चा करने के बजाय कलेक्टर फील्ड में रवाना हो गए। इस पर डॉक्टर अलावा ने कहा कि मेरी कोई निजी मांग नहीं है, किसानों की मांग है।
सोसायटी में किसानों खाद नहीं मिल रहा, जबकि व्यापारियों के गोदाम भरे हैं। व्यापारियों को यूरिया, डीएपी आदि खाद कहा से मिल रहा है।जो खाद सोसाइटी में 266 रुपए में मिलना चाहिए, वहीं खाद कालाबाजारी में 450 रूपए में बिक रहा है। आज जब किसान और ग्रामीण अपनी समस्याओं को लेकर इतनी दूर धार आए हैं तो जनता की समस्या सुनने के लिए कलेक्टर के पास समय नहीं है।
विधायक डॉ अलावा ने कहा कि क्षेत्र में किसानों को खाद नहीं मिल रहा है और व्यापारी खुलेआम ब्लैक में बेच रहे हैं। क्या जिला प्रशासन के यह संज्ञान में नहीं है। किसान लगातार सोसायटी में खाद उपलब्ध कराने की मांग कर रहे हैं लेकिन किसानों को खाद नहीं मिल रहा है। जिला प्रशासन कालाबाजारी करने वाले व्यापारियों के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं कर रहा है। उन्होंने बताया कि सोसायटी में खाद नहीं मिल रहा है, क्या इसकी खबर सरकार को नहीं है। किसानों को खाद के लिए आज दर-दर भटकना पड़ रहा है। किसानों की बात जिला प्रशासन क्यों नहीं सुन रहा है। इसलिए किसानों को आज धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य होना पड़ा।

विधायक डॉ अलावा ने ज्ञापन देने के लिए अन्य अधिकारियों से कलेक्टर के संबंध में पूछा तो उन्होंने बताया कि वह जरूरी काम से फील्ड में गए है। इस पर विधायक सहित किसान भी आक्रोश में आ गए। क्यों कि धरना प्रदर्शन और ज्ञापन के संबंध में विधायक डॉ अलावा ने कलेक्टर को विधिवत पत्र द्वारा सूचना दे दी थी। कलेक्टर के नहीं मिलने पर प्रदर्शनकारियों ने जमकर नारेबाजी शुरू कर दी।
प्रदर्शनकारी लगातार नारे लगा रहे थे कि खाद की कालाबाजारी बंद करो, किसानों को न्याय दो, काला बाजारियों के खिलाफ कार्रवाई करो, जिला प्रशासन की तानाशाही नहीं चलेगी, सोसायटियों से किसानों को खाद उपलब्ध कराओ आदि। बाद में विधायक के नेतृत्व में किसानों ने जिला पंचायत सीईओ को अपनी समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष कमल किशोर पाटीदार, पूर्व अध्यक्ष मुजीब कुरैशी तथा मनावर विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता और किसान भी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।





