कलेक्टर ने जिला अस्पताल का किया औचक निरीक्षण,अनुपस्थित मिले 24 चिकित्सकों को जारी किए गए नोटिस

482

कलेक्टर ने जिला अस्पताल का किया औचक निरीक्षण,अनुपस्थित मिले 24 चिकित्सकों को जारी किए गए नोटिस

छतरपुर: जिला अस्पताल से लगातार सामने आ रही अनियमितताओं और मरीजों के उपचार में लापरवाही की शिकायतों के बाद कलेक्टर संदीप जी आर ने जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। कलेक्टर के निरीक्षण के वक्त जिला अस्पताल में पदस्थ दो दर्जन चिकित्सक अनुपस्थित मिले, जिन्हें नोटिस जारी करने के निर्देश कलेक्टर ने सिविल सर्जन डॉ. जीएल अहिरवार को दिए हैं।

डॉ. जीएल अहिवार ने बताया कि देर शाम कलेक्टर जिला अस्पताल पहुंचे थे। अस्पताल में उन्होंने सफाई व्यवस्था, चिकित्सकों की उपस्थिति के बारे में जानकारी ली। इस दौरान क्लास-1 और क्लास-2 के कुल 24 चिकित्सक अनुपस्थित थे जिन्हें कलेक्टर के निर्देश पर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। यदि संतोषजनक स्पष्टीकरण नहीं मिलेगा तो कार्यवाही की जाएगी। इसके अतिरिक्त कलेक्टर ने जिला अस्पताल में परिसर में चल रहे निर्माण कार्य का भी मुआयना किया। उन्होंने व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने की दिशा में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं।