कलेक्टर ने जेपी अस्पताल का किया आकस्मिक निरीक्षण, 20 डॉक्टर नदारद, 18 के वेतन काटने के आदेश
भोपाल: कलेक्टर भोपाल आशीष सिंह ने आज सुबह जिला अस्पताल (JP Hospital) का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान अस्पताल में 20 डॉक्टर अनुपस्थित पाए गए।
कलेक्टर ने इन 20 में से 18 डॉक्टरों के 1 दिन का वेतन काटने और असंचयी प्रभाव से एक वेतन वृद्धि रोकने के निर्देश दिए।
आदतन अनुपस्थित रहने वाले एक डॉक्टर को निलंबित करने और एक संविदा डॉक्टर की संविदा नियुक्ति समाप्त करने के लिये सीएमएचओ को निर्देश दिए। उन्होंने जे पी अस्पताल में प्रतिदिन समय पर उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए बायो मैट्रिक मशीन लगाने के निर्देश भी दिए।