Collector Found Corona Positive In MP: CM ने कोरोना की स्थिति की समीक्षा की

836

भोपाल मध्यप्रदेश में एक कलेक्टर सहित कोरोना के 4 नए मामले आ जाने से सरकार में चिंता बढ़ गई है।

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक बैठक में कोरोना की स्थिति की समीक्षा की। बैठक में चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग और स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर प्रभु राम चौधरी भी मौजूद रहे।

भोपाल में आ रही जानकारी के अनुसार शिवपुरी के कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। वे दूसरी बार कोरोना पॉजिटिव हुए हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार उनके स्वास्थ्य में कुछ गड़बड़ी होने से उन्होंने अपना चेकअप करवाया तो उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। कलेक्टर ने अपने आपको आइसोलेट कर लिया है। प्रदेश में 4 और नए मामले कोरोनावायरस के आज पाए गए हैं।

प्रदेश में चौथी लहर की आहट को देखते हुए और देश में कई राज्यों से आ रहे कोरोना के मामलो को लेकर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने महत्वपूर्ण बैठक की।

एसीएस स्वास्थ्य मोहम्मद सुलेमान ने बैठक में कोरोना की वर्तमान स्थिति का प्रजेंटेशन दिया

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के साथ-साथ जिन राज्यों में कोरोना के केस तुलनात्मक रूप से अधिक हैं उन पर नजर रखें।
लोगों को जागरूक करें। अस्पतालों में व्यवस्थाएं सुनिश्चित रखी जाए।

मध्यप्रदेश में स्थिति सामान्य है, 52 में से 48 जिलों में एक भी कोरोना प्रकरण नहीं है। मध्यप्रदेश में रिकवरी रेट 3.6 प्रतिशत है

बैठक में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को टीकाकरण की गति और बढ़ाने के निर्देश दिए।