निमोनिया पीड़ित बच्चों के स्क्रीनिंग कर इलाज करने अधिकारियों को कलेक्टर ने दिए निर्देश,ग्रामीणों को झाड़ फूंक से दूर रहने की समझाइश
शहडोल: निमोनिया की वजह से सांस लेने में हो रही तकलीफ के चलते जिला अस्पताल में भर्ती महक कोल को देखने पहुंची शहडोल कलेक्टर वंदना वैद्य पहुंची।
कलेक्टर वंदना वैद्य ने महक कोल के समुचित इलाज के डॉक्टरों को निर्देश दिए ।कलेक्टर, महिला बाल विकास के अधिकारियों के साथ पीड़ित बालिका के गांव भी पहुंची। कलेक्टर ने उनके परिजनों सहित गांव में घूम कर अन्य ग्रामीणों को भी निमोनिया से बचाव के उपाय बताए. साथ ही निमोनिया या सांस लेने में तकलीफ होने पर तुरंत नजदीकी स्वास्थ केंद्र जाकर इलाज कराने कहा और झाड़ फूंक से दूर रहने की समझाइश दी। कलेक्टर ने वहां उपस्थित अधिकारियों को भी निमोनिया से ग्रसित बच्चों की स्क्रीनिंग करने निर्देश दिए।