निमोनिया पीड़ित बच्चों के स्क्रीनिंग कर इलाज करने अधिकारियों को कलेक्टर ने दिए निर्देश,ग्रामीणों को झाड़ फूंक से दूर रहने की समझाइश

जिला अस्पताल में भर्ती महक कोल को देखने पहुंची शहडोल कलेक्टर वंदना वैद्य

294

निमोनिया पीड़ित बच्चों के स्क्रीनिंग कर इलाज करने अधिकारियों को कलेक्टर ने दिए निर्देश,ग्रामीणों को झाड़ फूंक से दूर रहने की समझाइश

शहडोल: निमोनिया की वजह से सांस लेने में हो रही तकलीफ के चलते जिला अस्पताल में भर्ती महक कोल को देखने पहुंची शहडोल कलेक्टर वंदना वैद्य पहुंची।

IMG 20240109 WA0074

कलेक्टर वंदना वैद्य ने महक कोल के समुचित इलाज के डॉक्टरों को निर्देश दिए ।कलेक्टर, महिला बाल विकास के अधिकारियों के साथ पीड़ित बालिका के गांव भी पहुंची। कलेक्टर ने उनके परिजनों सहित गांव में घूम कर अन्य ग्रामीणों को भी निमोनिया से बचाव के उपाय बताए. साथ ही निमोनिया या सांस लेने में तकलीफ होने पर तुरंत नजदीकी स्वास्थ केंद्र जाकर इलाज कराने कहा और झाड़ फूंक से दूर रहने की समझाइश दी। कलेक्टर ने वहां उपस्थित अधिकारियों को भी निमोनिया से ग्रसित बच्चों की स्क्रीनिंग करने निर्देश दिए।

IMG 20240109 WA0073