Collector Gave Movie Tickets : कलेक्टर के 18 लोगों को टिकट देकर फ़िल्म देखने भेजा!

जानिए, इन लोगों ने ऐसा क्या किया कि प्रशासन ने उन्हें फ़िल्म दिखाई!

348

Collector Gave Movie Tickets : कलेक्टर के 18 लोगों को टिकट देकर फ़िल्म देखने भेजा!

Indore : 28 लाख मतदाताओं में सिर्फ 18 मतदाताओं को इस बार लोकसभा चुनाव में मतदाता पर्ची नहीं मिली। उन्होंने इस बात की जानकारी निर्वाचन अधिकारी को दी। पूर्व घोषणा के मुताबिक इन मतदाताओं को सिनेमा की 2-2 टिकट दी गई। जिले में 43 शिकायतें प्राप्त हुई थी, जिनमें से 18 मतदाताओं की शिकायतों को सही पाया गया।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष सिंह ने लोकसभा निर्वाचन 2024 में शत-प्रतिशत मतदाताओं को मतदाता पर्ची वितरण का लक्ष्य रखा था। उन्होंने मतदाताओं को मतदाता पर्ची प्राप्त न होने की शिकायत जिला निर्वाचन कार्यालय में करने की अपील की थी। नवाचार करते हुए उन्होंने कहा गया था कि जिन मतदाताओं को समय-सीमा में मतदाता पर्ची प्राप्त न हो, वे शिकायत दर्ज कराएं। यदि उनके द्वारा की गई शिकायत सही पाई जाती है, तो ऐसे शिकायतकर्ताओं को सिनेमा के दो टिकट जिला प्रशासन की ओर दिए जाएंगे।

उपजिला निर्वाचन अधिकारी राजेन्द्रसिंह रघुवंशी ने बताया कि इसी क्रम में जिले में 43 शिकायतें प्राप्त हुई। उक्त शिकायतों का सत्यापन कराया गया। सत्यापन के बाद 18 मतदाताओं को 29 मई के पीवीआर टीआई मॉल के शाम 7 बजे के शो की सिनेमा टिकिट प्रदान किए गए हैं। बाकी शिकायतकर्ताओं में 19 के नाम मतदाता सूची में ही नहीं थे।

एक शिकायतकर्ता द्वारा सिनेमा टिकट लेने से इंकार किया गया। सत्यापन में अन्य को मतदाता पर्ची मिलना पाया गया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के इस अभिनव प्रयास से जिले के 28 लाख मतदाताओं में से न्यूनतम संख्या में ही ऐसे मतदाता पाये गये जिन्हें किन्हीं कारणों से समय पर मतदाता पर्ची वितरित नहीं हो सकी।