कलेक्टर ने सेल्फी लेकर मतदाता होने का दिया संदेश, 11 सितंबर तक वोटर लिस्ट में नाम जरूर जुड़वाएं

832

कलेक्टर ने सेल्फी लेकर मतदाता होने का दिया संदेश, 11 सितंबर तक वोटर लिस्ट में नाम जरूर जुड़वाएं

राजेश चौरसिया की रिपोर्ट 

छतरपुर। छतरपुर जिले में मतदाताओं को जागरूक करने और वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने के लिए लगातार स्वीप गतिविधियां जारी है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप जी.आर. के निर्देशन में नगर पालिका द्वारा छतरपुर शहर के जवाहर रोड पर स्थित पं दीनदयाल उपाध्याय पार्क को मतदाता जागरूकता पार्क के रूप में डेबलप किया गया है, जो मतदाता फ्रेंडली है।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप जी.आर. द्वारा पार्क में की जा रही स्वीप गतिविधियों का फीता काटकर शुभारंभ किया। कलेक्टर ने पार्क में उपस्थित महिलाओं से वोटर लिस्ट में नाम जुड़े होने की जानकारी ली और ईव्हीएम प्रदर्शन केन्द्र पर वोट डालने की प्रक्रिया समझाई।

WhatsApp Image 2023 08 30 at 16.48.57 1

उन्होंने सभी से अपील करते हुए कहा कि जो व्यक्ति वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने से शेष है। वह 11 सितंबर के पहले ही नाम जुड़वा ले तथा जो 1 अक्टूबर 2023 को 18 साल के हो रहे है वह भी बीएलओ के पास जाकर फॉर्म नंबर 6 भरकर नाम जुड़वा सकते हैं। इस दौरान एसडीएम एवं आरओ बलवीर सिंह रमन, सीएमओ माधुरी शर्मा सहित गणमान्य नागरिक एवं आमजन उपस्थित रहे।

●ये है मतदाता फ्रेंडली पार्क..

मतदाता जागरूकता पार्क मतदाता फ्रेंडली भी है जहां आने वाले रहवासियों को पार्क में ही वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने व वोट डालने की प्रक्रिया के बारे में जानकारी मिल रही है। यहां लगे क्यूआर कोड को मोबाइल से स्कैन करके ऑनलाइन माध्यम से फॉर्म नंबर 6 भरकर वोटर लिस्ट में नाम जोड़ सकते हैं। पार्क में ईव्हीएम प्रदर्शन केन्द्र भी बनाया गया, जहां मतदाताओं को वोट डालने की प्रक्रिया समझाई जा रही है।

पार्क में मतदाता जागरूकता अभियान 2023 के तहत मुझे मतदाता होने पर गर्व है की थीम पर सेल्फी प्वाइंट बनाया गया। जिसमें मतदाता सेल्फी लेकर वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने का संदेश दे रहे हैं।