
Collector Hoists the Flag : कलेक्टर कार्यालय में कलेक्टर बाथम ने किया ध्वजारोहण!
Ratlam : स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कलेक्टर कार्यालय भवन पर कलेक्टर राजेश बाथम ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर डॉ. शालिनी श्रीवास्तव, कमिश्नर नगर निगम, अनिल भाना, एसडीएम सुश्री आर्ची हरित, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती राधा महंत सहित कलेक्टर कार्यालय के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिला सहकारी केंद्रीय बैंक में अध्यक्ष कलेक्टर राजेश बाथम द्वारा ध्वजारोहण किया गया। बैंक महाप्रबंधक श्री भाटी सहित बैंक के कर्मचारी उपस्थित थे। जिले में स्कूलों एवं अन्य शासकीय कार्यालय पर भी जनप्रतिनिधियों एवं कार्यालय प्रमुखों द्वारा ध्वजारोहण किया गया!






