Collector Honours BLO : कलेक्टर ने बीएलओ को SIR का कार्य शत-प्रतिशत करने पर किया सम्मानित!

653

Collector Honours BLO : कलेक्टर ने बीएलओ को SIR का कार्य शत-प्रतिशत करने पर किया सम्मानित!

Ratlam : मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश भोपाल द्वारा जारी निर्देशानुसार वर्तमान में जिले में फोटो निर्वाचक नामावली का विशेष गहन पुनरीक्षण 2026 कार्य प्रचलन में है।

विशेष गहन पुनरीक्षण 2026 कार्य के दौरान गुरुवार, 20 नवम्बर तक जिले की विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 221 सैलाना के मतदान केंद्र क्रमांक 94 के BLO दिनेश परमार एवं प्रा. शि. धावड़िया, मतदान केंद्र क्रमांक 246 के BLO प्रताप वसुनिया प्रा. शि. नरसिंग नाका एवं विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 222 जावरा के मतदान केंद्र क्रमांक 8 के बीएलओ जगदीश सोलंकी शिक्षक शा. प्रा. वि झातला को अपने मतदान केंद्र में गणना पत्रक के डिजिटाइजेशन का कार्य 100% पूर्ण किए जाने से कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती मिशा सिंह द्वारा शॉल, श्रीफल एवं प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर एडीएम एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. शालिनी श्रीवास्तव सहित शासकीय सेवक मौजूद थे!