Collector Honours Meritorious Students: हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी में जिले की मेरिट सूची में स्थान प्राप्त विद्यार्थियों को किया सम्मानित!

743

Collector Honours Meritorious Students: हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी में जिले की मेरिट सूची में स्थान प्राप्त विद्यार्थियों को किया सम्मानित!

Ratlam : शिक्षा के क्षेत्र में जिले ने एक बार फिर अपनी उत्कृष्टता का परचम लहराया, जिले के उत्कृष्ट विद्यालय के मेधावी विद्यार्थियों को कलेक्ट्रेट में आयोजित सम्मान समारोह में कलेक्टर राजेश बाथम द्वारा सम्मानित किया गया। हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी परीक्षाओं में जिले की मेरिट सूची में स्थान बनाने वाले विद्यार्थियों को स्मृति चिन्ह भेंटकर उनका उत्साहवर्धन किया।

विद्यालय प्राचार्य सुभाष कुमावत ने बताया कि कक्षा 10वीं में कुमारी भूमिका पावानेन्द्र रावत ने 98 प्रतिशत अंक अर्जित कर जिले की मेरिट सूची में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार कक्षा 12वीं गणित संकाय में अक्षत राजेश कुमार भावसार ने 95.80 प्रतिशत अंक के साथ प्रथम स्थान हासिल किया। वहीं कला संकाय में शुभम प्रमोद चौहान ने 90.02 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले में द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

इस अवसर पर विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक आरसी पांचाल, शरद शर्मा, श्रीमती माया मौर्या, ललित मेहता तथा सैयद ताहिर अली उपस्थित रहें। कलेक्टर बाथम ने विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हुए उन्हें राज्य और देश का नाम रोशन करने की प्रेरणा दी!