Collector In Action: सड़कों की दुकानों,मकानों के अतिक्रमण हटवाएं!

‌क्या अनवरत जारी रहेगी अतिक्रमण हटाओ मुहिम या राजनीति आएगी आड़े?कोई ना कोई रोढा़ कही ब्रेक ना लगा दे ?

2072

Collector In Action: सड़कों की दुकानों,मकानों के अतिक्रमण हटवाएं!

रतलाम से रमेश सोनी की खास खबर

रतलाम: मध्यप्रदेश के रतलाम शहर के कलेक्टर नरेन्द्र सूर्यवंशी शहर की बेतरतीब यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए सड़कों पर उतर आए। उन्होंने नगर भ्रमण कर कई मकानों और दुकानों के अतिक्रमण अपने सामने हटवायें।

बता दें कि नगर निगम के जिम्मेदार अधिकारियों की नाकामी को देखते हुए आज कलेक्टर को स्वयं सड़कों पर उतरकर शहर की दशा को संवारने के लिए आगे आना पड़ा।
अपने दौरे के दौरान अपने तीखे तेवरों से अधिकारियों की क्लास भी ली। कलेक्टर
उनके आदेश का पालन हुआ या नहीं यह देखने भी अगले दिन अपने लवाजमे के साथ निकलते हैं।

जिस स्थान पर उनके आदेश की अवहेलना दिखाई देती हैं वहां मौके पर खड़े होकर उस कार्य को पूरा करवाते हैं।उनके तीखे तेवरों से प्रशासनिक अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ हैं।
कलेक्टर नरेन्द्र सूर्यवंशी रात को सड़कों पर उतरकर वहां के हालात का निरीक्षण करते हैं। वह मौके पर ही अतिक्रमण को देखते हुए उसे हटाने का निर्देश देते हैं।

ऐसे में सवाल उठता हैं कि क्या यह मुहिम प्रतिदिन चलेगी और चलेगी तो क्या अनवरत जारी रहेगी या इस मुहिम पर फिर विराम लग जाएगा।

क्या अब राजनीतिक दलों का हस्तक्षेप नहीं होगा।आज भी शहर में ऐसे कई स्थान हैं जहां अतिक्रमणकारियों की मनमानी हैं,यह क्षेत्र है चौमुखी पुल,चांदनी चौक भरावा की कुई,हरदेव लाला की पिपली,नीम चौक,धानमंडी शहर सराय,हाट की चौकी जहां पर मनमाने तरीके से सब्जी भाजी,फल फ्रुट के ठेले वाले,सड़कों पर बैठकर सब्जी बेचने वाले,कचोरी समोसे और नमकीन की ठेला गाड़ियां और उन पर खड़े होकर खाने वालों का हुजूम और रही सही कसर दुकानदारों के अव्यवस्थित अतिक्रमण से पुरी हों जाती हैं।
यह सब चौड़ी सड़कों को सकरा कर देने का प्रत्यक्ष उदाहरण हैं।

WhatsApp Image 2022 12 01 at 8.25.37 PM

जबकि प्रशासन द्वारा इन फ्रुट विक्रेताओं को सड़कों पर बैठकर सब्जी बेचने का स्थान नियत किया गया हैं।जहां से यह लोग वापस शहर की सड़कों पर कब्जा जमाए बैठे हैं।

जिला प्रशासन की कार्रवाई इसी तरह जारी रहीं तो वह दिन दूर नहीं जब रतलाम की यातायात व्यवस्था सुदृढ़ और सुचारू रूप से संचालित होगी।

अतिक्रमण मुहिम के पहले दिन कलेक्टर ने शहर के मुख्य मार्गों की स्थिति देखकर निगम अधिकारियों को निर्देश दिए थे और वह दुसरे दिन रात में 10-30 बजे उनका निरीक्षण का सिलसिला शुरू हुआ था।

WhatsApp Image 2022 12 01 at 8.25.36 PM

निरीक्षण के 28 घंटे बाद भी अतिक्रमण जस का तस मिला तो उन्होंने नगर निगम कमिश्नर हिमांशु भट्ट पर गुस्सा जताया था और अतिक्रमण हटाने वाली टीम के सदस्य बढ़ाने के लिए कहा था।

उनकी टीम का काफिला शहर सराय से सैलाना बस स्टैंड पंहुचा था जहां की स्थितियां को देखते हुए उन्होंने निर्देश दिए थे और कॉलेज चौराहे से नाहरपुरा,डालू मोदी चौराहा,दौलतगंज, खेरादीवास,माणक चौक,घांस बाजार,कलाईगर रोड़,हरमाला रोड़,संत रविदास चौक,त्रिपोलिया गेट,चांदनी चौक,चौमुखी पुल तक गए और इन स्थानों पर अतिक्रमण को जस का तस देखा था तो निगमायुक्त हिमांशु भट्ट पर बिफरते हुए कहा था कि अपनी टीम में सदस्यों को बढ़ाओ और स्पीड से कार्य को अंजाम दिजिए।

इस संदर्भ में कलेक्टर ने कहा कि हमारे अधिकारी शहर भर में घुमकर व्यवस्था देखेंगे और जब तक जुटे रहेंगे जब तक यातायात व्यवस्था सुदृढ़ नहीं हो जाती हैं।
उनका कहना है कि कॉलेज चौराहे से चांदनी चौक तक के मार्ग को हम आदर्श बनाएंगे।अभी यह मार्ग बहुत संकरा हैं और इस पर काफी भीड़ रहती हैं।हमारे अधिकारी आए दिन घूम-घूमकर व्यवस्था देखेंगे और जब तक लगे रहेंगे जब तक यातायात व्यवस्था ठीक नहीं हो जाती।