मनावर से स्वप्निल शर्मा की रिपोर्ट
Manawar : उमरबन में नवीन शासकीय महाविद्यालय के लिए छात्राओं ने मंगलवार को अधिकारियों को ज्ञापन देकर मांग की थी। इस संदर्भ में कलेक्टर डॉ पंकज जैन ने बुधवार को उमरबन में महाविद्यालय के निर्माण के लिए भूमि चयन के लिए दौरा किया। अपने दौरे में उन्होंने उमरबन के बयड़ीपुरा स्थित प्राथमिक शाला पहुंचे, उन्होंने बच्चों की कम उपस्थिति पर नाराजगी जताई। बच्चों की समग्र ID और उपस्थिति रजिस्टर नहीं होने पर पंचायत सचिव को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने उमरबन के ही ग्राम फरसपुरा के प्राथमिक शाला में पहुंचकर बच्चों से सवाल जवाब भी किए। सही जवाब देने पर कलेक्टर ने खुश होकर छात्रा फूलवंता, श्रद्धा, आयुष और वंदना को चॉकलेट भेंट की। कलेक्टर ने उमरबन में निर्माणाधीन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का भी अवलोकन कर निर्माण करने वाली संस्था PIU को जल्द काम पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने अस्पताल के निरीक्षण के दौरान प्रोकसी, फ्लोरिंग और सीपेज पर नाराजगी जताते हुए ठेकेदार को निर्देश देकर पीआईयू अभियंता को कार्य में देरी के लिए फटकार भी लगाई।
ग्राम उपडी में भी कलेक्टर ने कस्तूरबा गांधी बालिका स्कूल का अवलोकन कर बच्चों से पढ़ाई के संबंध में चर्चा की। कलेक्टर ने जनपद भवन में चल रहे पुराने जर्जर व छत से पानी टपकने वाले शासकीय महाविद्यालय का भी अवलोकन किया। प्राचार्य प्रेरणा सिकरवार द्वारा छात्रों की उपस्थिति के बारे में सही जानकारी नहीं दे पाने पर उन्होंने प्राचार्य को शोकॉज नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। मनावर SDM भूपेंद्र सिंह रावत, और पूर्व विधायक रंजना बघेल भी दौरे में उपस्थित थी।