
Collector Inspected Damged Crops : रतलाम कलेक्टर ने अतिवृष्टि से प्रभावित ग्रामों एवं क्षतिग्रस्त सोयाबीन फसलों का किया निरीक्षण!
Ratlam : मंगलवार को कलेक्टर राजेश बाथम ने अतिवृष्टि से प्रभावित ग्रामों एवं पीला मोजैक रोग से प्रभावित सोयाबीन फसलों का निरीक्षण करते हुए किसानों से चर्चा की। इसके साथ ही उन्होंने संबंधित अधिकारियों को किसानों की फसल में हुई क्षति का सर्वे करने के लिए निर्देश दिए।

उन्होंने सैलाना ब्लाक के बाढ़ से प्रभावित ग्राम डुन्गरापुन्जा का निरीक्षण कर अधिकारियों को राहत कार्यों के लिए निर्देश दिए, ग्राम आंबा विकासखंड पिपलौदा में सोयाबीन फसल अतिवृष्टि और पीला मोजैक से प्रभावित क्षेत्रों/खेतों का निरीक्षण भी किया।
निरीक्षण के दौरान एडीएम डॉ शालिनी श्रीवास्तव, एसडीएम जावरा सुनिल जायसवाल, उप-संचालक कृषि श्रीमती नीलम चौहान, तहसीलदार पिपलौदा, सीईओ जनपद पंचायत पिपलौदा, राजस्व विभाग, ग्राम पंचायत पिपलौदा के शासकीय सेवकों सहित किसान मौजूद थें!





