Collector Inspected Rain Shelters : कलेक्टर ने रेन बसेरों का निरीक्षण किया!

ओटले पर सो रहें लोगों को रैन बसेरे में शिफ्ट कराया।

302

Collector Inspected Rain Shelters o: कलेक्टर ने रेन बसेरों का निरीक्षण किया!

Ratlam : कलेक्टर श्रीमती मिशा सिंह मंगलवार, बुधवार की दरमियानी रात में जिले के रेन बसेरों पर पहुंची थी उन्होंने रेन बसेरों का निरीक्षण करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि सड़कों, ओटलों पर सोते हुए लोगों को उठाएं और उन्हें सुरक्षित रुप से रेन बसेरों में पहुंचाएं। बता दें कि सरकार के निर्देश पर जिला प्रशासन ने शहर के 3 स्थानों पर महू रोड बस स्टैंड परिसर में प्रथम तल पर, हाथी खाना क्षेत्र में जिला शिक्षा केंद्र कार्यालय के पास तथा सिविक सेंटर के पास निशुल्क आश्रय स्थल की व्यवस्था उपलब्ध कराई गई है। कलेक्टर ने इन सभी स्थानों पर पलंग, गद्दे, तकिया, चादर, कंबल तथा बाथरूम में पानी की व्यवस्था, पेयजल की व्यवस्था, ठंड के समय में गर्म पानी की व्यवस्था सहित सभी व्यवस्थाओं का सूक्ष्मता से निरीक्षण किया, उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा जो व्यवस्था उपलब्ध कराई गई हैं, उसका पूरा उपयोग सुनिश्चित होना चाहिए। कलेक्टर को दौरें के दौरान जिला चिकित्सालय के बाहर मेडिकल स्टोर के ओटले पर कुछ लोग सोते हुए दिखाई देने पर मौके पर ही गाड़ी रुकवा कर उनसे पूछताछ करते हुए शासकीय वाहन से रैन बसेरे में शिफ्ट कराया। कलेक्टर ने निर्देशित किया कि बस स्टैड एवं रेलवे स्टेशन सहित मुख्य स्थान पर अलाव की व्यवस्था की जाए। किसी भी स्थिति में आर्थिक परेशानी के कारण ठंड में किसी को भी रुकने में समस्या का सामना नहीं करना पड़े।

IMG 20251224 WA0021

उन्होंने नगर निगम आयुक्त एवं तहसीलदार को निर्देशित किया कि नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा रात्रि में भ्रमण करके बाहर सो रहे लोगों को रैन बसेरे में शिफ्ट कराया जाए अन्यथा की स्थिति में अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। आश्रय स्थल पर महिलाओं के लिए पृथक कक्ष की व्यवस्था उपलब्ध होना पाई गई। आश्रय स्थल पर रुके हुए लोगों द्वारा व्यवस्था के प्रति पर्याप्त संतोष जताया गया। उन्होंने आश्रय स्थल के आसपास के स्थान पर बोर्ड लगाने साइनेज लगाने तथा पर्याप्त प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए, इस दौरान निगम आयुक्त अनिल भाना, एसडीएम शहर सुश्री आर्ची हरित तथा तहसीलदार ऋषभ ठाकुर साथ रहें!

IMG 20251224 WA0022