
Collector Inspects School : कलेक्टर ने निर्माणाधीन सांदीपनी स्कूल का किया निरीक्षण!
Ratlam : कलेक्टर श्रीमती मिशा सिंह ने बुधवार को निमार्णाधीन सांदीपनी स्कूल का संबंधित अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्कूल भवन, खेल मैदान, वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम आदि निर्माण कार्यों का अवलोकन कर निर्माण कार्य जून 2026 तक पूर्ण कराने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने स्कूल भवन में शासन द्वारा स्वीकृति अनुसार फर्नीचर की डिमांड तत्काल भेजने, विद्यार्थियों के लिए मुख्य सड़क से स्कूल तक पहुंचने के लिए सड़क बनवाने, स्कूल में फायर एनओसी इत्यादि के लिए कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान निर्माण सामग्री मटेरियल की टेस्ट रिपोर्ट एवं कम्पोजिशन का अवलोकन किया। उन्होंने डीपीआर, विद्युत टेस्ट, पेयजल टेस्ट रिपोर्ट, स्वीकृति आदेश, निर्माण सामग्री मटेरियल की टेस्ट रिपोर्ट एवं भवन का मेप ब्लू प्रिन्ट जिला शिक्षा अधिकारी एवं प्राचार्य को अपने कार्यालय में रखने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी अनीता सागर, प्राचार्य सांदीपनी स्कूल संध्या बोरा को कार्यो का सतत निरीक्षण कर निगरानी में गुणवत्ता के साथ समय-सीमा में कार्य पूर्ण करवाने के लिए निर्देशित किया। निरीक्षण के दौरान उनके साथ ईईपीआईयू सचिन हरित सहित निर्माण कार्य से संबंधित इंजीनियर एवं ठेकेदार इत्यादि उपस्थित थे!






