Collector Issues Clarification : कलेक्टर कार्यालय परिसर में ज्ञापन अथवा आवेदन देने पर कोई रोक नहीं, कलेक्टर बाथम ने किया स्पष्ट!

452

Collector Issues Clarification : कलेक्टर कार्यालय परिसर में ज्ञापन अथवा आवेदन देने पर कोई रोक नहीं, कलेक्टर बाथम ने किया स्पष्ट!

 

Ratlam : बीते 2 दिन पहले रतलाम के कलेक्टर और एसपी कार्यालय पर प्रदर्शन, धरना और अनशन जैसे मामलों को लेकर भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किए थे आदेश में 100 मीटर की परिधि में कोई भी दल, संध, संगठन अथवा समूह अपनी मांगों को लेकर सभा, धरना प्रदर्शन या ध्वनि विस्तारक यंत्रों का उपयोग नहीं करेगा।

इन्हीं बातों को लेकर डीएम राजेश बाथम ने स्पष्ट किया हैं कि कलेक्टर कार्यालय परिसर अथवा पुलिस अधीक्षक कार्यालय परिसर में कोई भी आमजन, वर्ग, संगठन आदि अपनी समस्या, शिकायत अथवा परेशानी के निवारण हेतु ज्ञापन अथवा आवेदन दे सकते हैं, जनहित में अपनी बात प्रस्तुत कर सकते हैं उपरोक्त पर कोई रोक नहीं है।

जिला दंडाधिकारी द्वारा नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 163 के अंतर्गत जारी प्रतिबंधात्मक आदेश के तहत मात्र सभा, धरना, प्रदर्शन तथा ध्वनि विस्तारक यंत्रों का प्रयोग प्रतिबंधित किया गया है।

जिला दण्डाधिकारी द्वारा वे गतिविधियां प्रतिबंधित की गई हैं जिनसे कानून व्यवस्था बिगड़ने का अंदेशा रहता है शासकीय कार्य प्रभावित हो सकता हैं अथवा आमजन को दिक्कत या परेशानी की संभावना रहती हैं।