कलेक्टर लवानिया और निगम कमिश्नर कोलसानी रैन बसेरा पहुंचकर मिले लोगों से

अचानक बढ़ी ठंड के कारण लोगों का जाना हालचाल

549

भोपाल : अचानक ठंड बढ़ने से गरीब वर्ग और जरूरत मंदों का हाल चाल जानने कलेक्टर श्री अविनाश लवानिया और नगर निगम कमिश्नर श्री के.वी. एस चौधरी कोलसानी शनिवार रात को हमीदिया और शाहजहानी पार्क रैन बसेरा पहुंचे। उन्होंने लोगों से बात कर हाल जाना और रैन बसेरा की व्यवस्था का जायजा लिया।

Also Read: MP Panchayat Elections: OBC के लिए आरक्षित पदों को छोड़कर शेष पदों के लिए जारी रहेगी निर्वाचन प्रक्रिया 

विगत दिवस से उत्तर पूर्व से आने वाली ठंडी हवा के कारण ठिठुरन वाली सर्दी अचानक बढ़ गई जिससे बचाने के लिये नगर निगम और प्रशासन का प्रयास रहता है कि जगह – जगह अलाव जलाए जाएं और रैन बसेरा इत्यादि में ठंड से बचाव में पर्याप्त व्यवस्था रहे। इन व्यवस्थाओं का औचक निरीक्षण और लोगों का हाल-चाल जानने कलेक्टर श्री लवानिया और नगर निगम कमिश्नर कोलसानी हमीदिया और यादगार शाहजहानी पार्क पहुंचे थे।