कलेक्टर मऊगंज ने आम मतदाताओं की तरह लाइन में लगकर सपत्नीक किया मतदान

342

कलेक्टर मऊगंज ने आम मतदाताओं की तरह लाइन में लगकर सपत्नीक किया मतदान

मऊगंज: लोकतंत्र के सबसे बड़े महापर्व में जिला दंडाधिकारी एवं कलेक्टर मऊगंज अजय श्रीवास्तव 26 अप्रैल शुक्रवार की सुबह करीब 9 बजे मऊगंज स्थित मतदान केंद्र क्रमांक 160 में वोट डालने के लिए धर्मपत्नी के साथ पहुंचे।

कलेक्टर श्री श्रीवास्तव सपत्नीक लाइन में लगकर सामान्य मतदाताओं की तरह अपनी बारी आने के बाद अपने मताधिकार का प्रयोग किए। कलेक्टर श्री श्रीवास्तव ने अपने मताधिकार का प्रयोग करने के बाद मीडिया कर्मियों से भी वोट डालने की बात कही। कलेक्टर श्री श्रीवास्तव ने मतदान करने के बाद मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया और मतदान कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इस दौरान अन्य लोगों को भी पूर्ण स्वतंत्रता के साथ मतदान करने के लिए प्रेरित किया।