Collector -MLA Dispute: विधायक के प्रदर्शन पर प्रश्न चिन्ह लगाता कृषि मंत्री का यह बयान

467

Collector -MLA Dispute: विधायक के प्रदर्शन पर प्रश्न चिन्ह लगाता कृषि मंत्री का यह बयान

भोपाल: भिंड के विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाहा द्वारा 3 दिन पहले कलेक्टर बंगले के मुख्य द्वार पर खाद को लेकर किए गए प्रदर्शन पर अब प्रदेश के कृषि मंत्री ने ही प्रश्न चिन्ह लगा दिया है। कृषि मंत्री ने साफ-साफ कहा है कि भिंड में खाद का कोई संकट नहीं है।

भिंड में जिस खाद के संकट को लेकर भाजपा विधायक नरेन्द्र सिंह कुशवाह कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के बंगले पर धरना देने पहुंचे थे और वहां उनकी कलेक्टर से तू-तू, मै-मै हो गई। कलेक्टर ने उन पर उं गली उठाई तो मंत्री ने उन पर मुक्का तान दिया। कलेक्टर ने विधायक से कहा कि रेत चोरी नहीं करने दूंगा तो विधायक ने कलेक्टर से बोल दिया कि तू सबसे बड़ा चोर। इस पूरे मामले में जब कृषि मंत्री एदल सिंह कंसाना से बात की तो उन्होंने कहा कि भिंड में खाद का कोई संकट नहीं है।

भिंड में विधायक नरेन्द्र सिंह कुशवाह और कलेक्टर के बीच उपजे विवाद के बाद भाजपा विधायक नरेन्द्र सिंह कुशवाह ने कहा कि भिंड में खाद का संकट है। एक बीधा जमीन हो या पचास बीधा जमीन किसान को दो बोरी से ज्यादा खाद नहीं दी जा रही है। समिति के ऐसे अफसर के हाथ में खाद वितरण की जिम्मेदारी दे दी गई है जिसके खिलाफ कलेक्टर ही पहले कार्यवाही कर चुके है। विधायक का कहना है कि किसान खाद की कमी से परेशान है, लंबी लाइने लग रही है। अब जनता की बात विधायक नहीं रखेगा तो कौन रखेगा।

इधर कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव का कहना है कि जिले में खाद का कोई संकट नहीं है। किसान खाद संकट से परेशान नहीं है। लेकिन जो लोग किसानों की आड़ में बार-बार अधिक खाद लेकर उसकी कालाबाजारी कर रहे है वे जरुर परेशान है। कलेक्टर का कहना है कि विधायक रेत डंप करके बैठे हैं और यूपी बार्डर से बाहर भिजवा रहे है। इस पर रोक लगाई जा रही है इसलिए वे दबाव बना रहे है। कलेक्टर और विधायक अपना-अपना पक्ष रख रहे है लेकिन क्या वास्तव में भिंड में खाद का संकट है इसको लेकर प्रदेश के कृषि मंत्री एदल सिंह कंसाना का कहना है कि भिंड में खाद का कोई संकट नहीं है। किसानों को पर्याप्त खाद मिल रही है। केवल भिंड ही नहीं पूरे प्रदेश में पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध है और किसानों को समय पर खाद मिल रही है। मंत्री ने यह भी कहा कि कुछ कांग्रेसी नेता है जो सरकार की छवि बिगाड़ने के लिए कुल लोगों के साथ वीडियो बनाकर वाइरल करते है और खाद का कृत्रिम संकट बताते हुए विरोध करते है जबकि वास्तव में ऐसा नहीं है। जब मंत्री को यह बताया गया कि आपकी ही पार्टी के विधायक नरेन्द्र कुशवाह भिंड में खाद संकट का आरोप लगा रहे है। इसको लेकर उनका कलेक्टर से विवाद भी हो चुका है तब मंत्री का कहना था कि वह विवाद खाद को लेकर नहीं बल्कि खनन को लेकर है।