कलेक्टर श्रीमती गर्ग ने पदभार ग्रहण किया

कलेक्टर श्रीमती गर्ग ने पदभार ग्रहण किया

पशुपतिनाथ दर्शन कर मंदिर व्यवस्था की जानकारी ली

सुशासन भवन में ली जिलाधिकारियों की बैठक – दिये आवश्यक निर्देश

मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट

मंदसौर। भारतीय प्रशासनिक सेवा 2015 बेच की आई ए एस श्रीमती अदिति गर्ग ने मंदसौर जिला कलेक्टर पदभार ग्रहण कर लिया। अपर कलेक्टर श्रीमती एकता जायसवाल की उपस्थिति में पद ग्रहण बाद रविवार को अष्टमुखी पशुपतिनाथ महादेव दर्शन, जलाभिषेक किया।

श्रावण मास के चलते एवं निर्माणाधीन पशुपतिनाथ लोक प्रगति की जानकारी ली।

पहली बार कलेक्टर के दायित्व पर मंदसौर आई श्रीमती अदिति गर्ग भोपाल सी एम हाउस में उप सचिव रही, इंदौर स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट की सी ई ओ रही हैं । इसके पूर्व बुरहानपुर उज्जैन भी पदस्थ रही हैं।

ज्ञातव्य है कि गत सप्ताह मंदसौर कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव को कलेक्टर जिला कटनी भेजा गया और भोपाल से श्रीमती अदिति गर्ग को मंदसौर कलेक्टर बनाया गया।

श्री यादव ने तत्काल कटनी पहुंच कर दायित्व संभाल लिया, अब मंदसौर में भी श्रीमती गर्ग आई हैं।

मध्यप्रदेश गठन के बाद अबतक दो महिला कलेक्टर पदस्थ रही हैं।

1988-89 में स्नेहलता श्रीवास्तव और 2007 – 08 में डॉ एम गीता कलेक्टर रही। स्नेहलता श्रीवास्तव बाद में सन 2017-20 तक केंद्र में लोकसभा की पहली महिला महासचिव नियुक्त हुई। जबकि छत्तीसगढ़ कैडर की डा एम गीता का पिछले साल निधन हो गया।

नवागत कलेक्टर श्रीमती अदिति गर्ग ने पशुपतिनाथ मंदिर में उपस्थित मीडिया से चर्चा में कहा कि पशुपतिनाथ महादेव से जिले की बेहतरी के लिये प्रार्थना कर आशीर्वाद मांगा। प्राथमिकताओं के साथ योजना पर समीक्षा कर कार्य करेंगे। शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन पर जोर रहेगा।

इस मौके पर एसडीएम शिवलाल शाक्य, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गौतमसिंह सोलंकी, नगर पुलिस अधीक्षक सतनाम सिंह, नगर पालिका सी एम ओ सुधीर कुमार सिंह, पशुपतिनाथ मंदिर प्रबंधन के राहुल रुनवाल पशुपतिनाथ लोक निर्माण कॉन्ट्रेक्टर एवं प्रद्युम्न शर्मा बंशीलाल टांक मुख्य पुजारी पंडित कैलाश चंद्र भट्ट पंडित सुरेंद्र आचार्य व अन्य उपस्थित थे।

♦️ नवागत कलेक्टर ने सुशासन भवन में ली जिलाधिकारियों की बैठक – दिये आवश्यक निर्देश

सभी जिलाधिकारी मिलकर परस्पर संवाद के साथ बेहतर काम करें : कलेक्टर श्रीमती गर्ग

पुल पुलिया पर पानी होने पर कोई व्यक्ति पुलिया पार न करे, सख्ती से पालन कराए

सभी अधिकारी बैठक में संपूर्ण जानकारी के उपस्थित रहे

नवीन कलेक्टर श्रीमती अदिति गर्ग ने सुशासन भवन में स्थित सभा कक्ष में जिला अधिकारियों से परिचय प्राप्त किया। इस दौरान कलेक्टर ने सभी जिलाधिकारियों को अपने परिचय से अवगत कराया तथा सभी को कहा कि सभी मिलकर परस्पर संवाद के साथ बेहतर काम करें। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री कुमार सत्यम, वन मंडल अधिकारी श्री संजय रायखेडे, अपर कलेक्टर श्रीमती एकता जायसवाल, सभी जिलाधिकारी मौजूद थे।

WhatsApp Image 2024 07 29 at 18.04.54

WhatsApp Image 2024 07 29 at 18.05.19

साप्ताहिक अंतर विभागीय समीक्षा बैठक के दौरान बाढ़ एवं राहत के संबंध में विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि वर्षा काल के दौरान पुल पुलिया पर पानी होने की स्थिति में कोई भी व्यक्ति पुल को पार न करें। इसका सख्ती से पालन कराया जाए। इसके लिए ग्राम कोटवार एवं जीआरएस की ड्यूटी लगाए। सभी पुल पुलिया पर चेतावनी बोर्ड तथा बेरी गेटिंग भी लगवाए। वर्षा काल के दौरान अगर कोई घटनाएं होती है तो उस पर अधिकारी तुरंत कार्यवाही करें। भू अभिलेख विभाग वर्षा काल में घटनाओं संबंधित जानकारी तुरंत पोर्टल पर अपडेट करें। निचली बस्तियां जहां पर वर्षा काल के दौरान पानी घुस जाता है। उस संबंध में विस्तार से जानकारी ली तथा अधिकारियों को निर्देश दिए कि बाढ़ के समय निचली बस्ती में लोगों को पहले से सतर्क करें। गांधी सागर एई को निर्देश देते हुए कहा कि गांधी सागर गेट खोलने की सूचना समय से पहले लोगों को प्रदान करें। इसके लिए निश्चित प्रोटोकॉल का तुरंत पालन किया जाए।

WhatsApp Image 2024 07 29 at 18.04.55

सभी जिलाधिकारी इस बात का विशेष तौर पर ध्यान रखें की बैठक के संबंध में विभाग से संबंधित संपूर्ण जानकारियां लेकर आए तथा एक-एक जानकारी मौखिक याद होनी चाहिए। बिना जानकारी कोई भी अधिकारी बैठक में न बैठे।

WhatsApp Image 2024 07 29 at 18.04.55 1

पीएचई विभाग को निर्देश देते हुए कहा कि जिले में कोई भी बोरवेल खुले नहीं होने चाहिए, इस संबंध में रिपोर्ट तुरंत प्रस्तुत करें। वर्षा काल के दौरान स्वास्थ्य विभाग की तैयारियों की जानकारी ली तथा स्वास्थ्य विभाग को निर्देश देते कहा कि वर्षा काल के दौरान दल हमेशा अलर्ट मोड़ में रखे। जिले के सभी अस्पताल एवं डॉक्टर हमेशा सतर्क रहे। इसके साथ ही सभी विभागों के कार्यों के संबंध में विभाग बार समीक्षा की तथा जो कार्य शेष बचे हुए हैं, उनको जल्द पूर्ण करने की निर्देश दिए।