कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने फहराया तिरंगा, परेड की सलामी ली

1653

जिला प्रतिनिधि चंद्रकांत अग्रवाल की रपट

नर्मदापुरम। जिले में 74 वां गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लास व उमंग के साथ मनाया गया। जिला मुख्यालय स्थित पुलिस परेड ग्राउंड में आयोजित गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में नर्मदापुरम कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने परेड की सलामी ली तथा मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया। कलेक्टर श्री सिंह ने मुख्यमंत्री जी के संदेश वाचन के पश्चात गुब्बारे हवा में मुक्त विचरण के लिए छोड़े।

WhatsApp Image 2023 01 26 at 7.46.09 PM 1

तत्पश्चात परेड दलों द्वारा आकर्षक मार्चपास्ट का प्रदर्शन किया गया। परेड दल का नेतृत्व परेड कमांडर रक्षित निरक्षक विजय कुमार दुबे द्वारा किया गया। परेड उप कमांडर सूबेदार विनय अडलक रहे। कलेक्टर श्री सिंह ने दल नायकों से परिचय भी प्राप्त किया। इसके पश्चात स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों का शाल और श्रीफल भेंट कर सम्मान किया गया।

WhatsApp Image 2023 01 26 at 7.46.09 PM

मुख्य समारोह में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं विधायक नर्मदापुरम डॉ.सीतासरन शर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती राधा बाई पटेल, नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमति नीतू महेन्द्र यादव, जनपद अध्यक्ष भूपेंद्र चौकसे, श्रीमति माया नारोलिया सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण एवं नर्मदापुरम संभाग के कमिश्नर श्रीमन् शुक्ला, उप पुलिस महानिरीक्षक जगत सिंह राजपूत, पुलिस अधिक्षक डॉ.गुरकरन सिंह, फील्ड डायरेक्टर एसटीआर श्री एलकृष्ण मूर्ति, कर्नल हरप्रीत सिंह, सीईओ जिला पंचायत एसएस रावत, अपर कलेक्‍टर मनोज कुमार ठाकुर, अतिरिक्त पुलिस अध्यक्ष अवधेश प्रताप सिंह, पीयूष शर्मा, भगवती चौरे सहित गणमान्य नागरिक, पत्रकारगण एवं अधिकारी व कर्मचारीगण मौजूद थे।

WhatsApp Image 2023 01 26 at 7.46.11 PM 1

 

कार्यक्रम का संचालन व्यख्याता शिक्षा विभाग राजेश जैसवाल और आरती शर्मा ने किया। कार्यक्रम में एकरुपता के साथ स्कूली बच्चों ने शानदार पीटी का प्रदर्शन किया। मुख्य कार्यक्रम में बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की इंद्र धनुषी छटा बिखेरी।

WhatsApp Image 2023 01 26 at 7.46.09 PM 2

इस दौरान कलेक्टर श्री सिंह ने बच्चों का उत्साहवर्धन भी किया। कार्यक्रम में देशभक्ति पर केंद्रित गीत “गगन कहे विजय भव” और “भाग भाग रे भाग फिरंगी” गीत पर मनमोहक प्रस्तुति समेरिटस स्कूल की 110 छात्राओं ने मनमोहक प्रस्तुति दी। वीरांगना रानी लक्ष्मी बाई बनी छात्रा कु मान्यता दीक्षित ने घुड़सवारी करते हुए लोगों का मनमोहा। कन्या शिक्षा परिसर पवारखेड़ा की छात्रा जनजातीय संस्कृति पर केंद्रित गीत” आदिवासी जंगल रखवाला रे़” पर आकर्षक प्रस्तुति दी।

WhatsApp Image 2023 01 26 at 7.46.10 PM

नर्मदावैली इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने स्वतंत्रता संग्राम के वीरसपूत शहीद भगतसिंह, सुखदेव एवं राजगुरु के बलिदान को उल्लेखित करती हुई रोमांच से भरी नृत्य की प्रस्तुति दी। शासकीय कन्या स्कूल जुमेरती के छात्राओं ने भारत की विविध भाषाओं और संस्कृति को एक सूत्र में पिरोने वाली आकर्षक नृत्य की प्रस्तुति दी। एकलव्य स्कूल भरगदा के बच्चों ने जनजातीय संस्कृति को समावेश करते हुए आकर्षक नृत्य की प्रस्तुति दी। गीत के बोल थे “ए गोइया रे, ए गोईया”।

वनमंडल विभाग नर्मदापुरम द्वारा वन्य प्राणी संरक्षण, ऊर्जा संरक्षण, पेसा एक्ट से मिले जनजातीय वर्ग को अधिकार, अनुभूति योजना, संबल योजना की थीम पर केंद्रित झाँकी का प्रदर्शन किया।

इसी प्रकार शिक्षा विभाग द्वारा आत्मारक्षा परीक्षण, खेलो इंडिया, मोगली उत्सव, सीएम राइज स्कूल की थीम पर आधारित, स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयुष्मान योजना, मुख्यमंत्री कोविड उपचार योजना की थीम पर, जनजातीय कार्य विभाग द्वारा अंतर्जातीय विवाह प्रोत्साहन योजना, आवास सहायता योजना की थीम पर, जिला पंचायत द्वारा पेसा एक्ट के मिले अधिकारों पर जनजागरूकता की थीम पर, रेशम विभाग ने कुकुन निर्माण और बाजार को प्रदर्शित करते हुए, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति कल्याण विभाग द्वारा मुख्यमंत्री राशन आपके ग्राम योजना की थीम पर, उद्यानिकी विभाग द्वारा खाद्य प्रसंकरण इकाई की थीम पर आधारित, महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आदर्श आंगनवाड़ी केंद्र को प्रदर्शित करती हुई झाँकी, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा जल जीवन मिशन से हर घर नल से जल को प्रदर्शित करती हुई झाँकी, किसान कल्याण एवं कृषि विकास विभाग द्वारा ग्रीष्मकालीन मूंग के उपार्जन पर प्रथम स्थान, किसान खेत पाठशाला, फसल विविधिकरण, मूंग उपार्जन परामर्श केन्द्र को प्रदर्शित करती हुई झाँकी का प्रदर्शन किया गया।

WhatsApp Image 2023 01 26 at 7.46.10 PM 2

केंद्रीय जेल विभाग द्वारा पहली खुली जेल, बंदियों को विभिन्न स्किल से प्रशिक्षण को प्रदर्शित करती हुई, लोक सेवा प्रबंधन विभाग द्वारा विभिन्न सेवाओं के समय पर प्रदाय करते हुए सुशासन को परिलक्षित करती हुई झाँकी का प्रदर्शन किया गया। नगरपालिका नर्मदापुरम द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण अन्तर्गत कबाड़ से जुगाड़, जैविक खाद निर्माण, कचरे का उचित प्रबंधन की थीम पर झाकी का प्रदर्शन किया गया।

कार्यक्रम में निर्णायक दल द्वारा परेड प्रदर्शन में एसएएफ को प्रथम, द्वितीय जिला पुलिस बल नर्मदापुरम, तृतीय पुरस्कार एनसीसी कमांडर आर्मी विंग को प्राप्त हुआ। सांस्कृतिक कार्यक्रम में सेमेरिटनस स्कूल को प्रथम पुरुस्कर, द्वितीय नर्मदावैली इंटरनेशनल एवं तृतीय पुरूस्कार एकलव्य स्कूल भरगदा को मिला। झाँकियों के प्रदर्शन में प्रथम किसान कल्याण एवं कृषि विभाग, द्वितीय पुरस्कार नगरपालिका नर्मदापूरम और तृतीय पुरस्कार शिक्षा विभाग को प्राप्त हुआ।

WhatsApp Image 2023 01 26 at 7.46.10 PM 1

उत्कृष्ट कार्य करने पर अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री पराग सैनी, परेड कमांडर विजय कुमार दुबे, अवैध मादक पदार्थों में उल्लेखनीय कार्य करने पर उप निरीक्षक सुनील घावरी, उप निरीक्षक माखननगर खुमान सिंह, गुदाल सिंह, सोनाली चौधरी, सूबेदार विनय अडलक, निरीक्षक उमेश तिवारी, निरीक्षक विक्रम रजक, निरीक्षक संतोष सिंह चौहान, कलेक्टोरेट कार्यालय में सौपे दायित्व के बेहतर निर्वहन के लिए राजेन्द्र मालवीय, वीरेन्द्र तिवारी, गोकुल प्रसाद यादव, मनोज चंद्रयाण, सुनील शर्मा, शिवम पांडे, शुभम धुर्वे, कमल यादव, जनपद नर्मदापुरम अन्तर्गत दीपक बडकुर, केंद्रीय जेल के अंतर्गत नरेश सोनी, आत्मा भारती, जिला कोषालय अन्तर्गत मधु अग्रवाल, डीपी धुर्व राजेश प्रधान, रजीता रघुवंशी, तवा परियोजना अंतर्गत आदित्य दुबे, अभिमन्यु।

महिला एवं बाल विकास के अंतर्गत प्रमोद गौर, प्रीति यादव जीवोदय सोसायटी, डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट होमगार्ड के अंतर्गत राजेश जैन, कैलाश चंद्र दुबे, ओपी रघुवंशी, जितेन्द्र, गजेन्द्र, छोटेलाल, अभिजीत, श्यामलाल, प्रिया, सोनल, भीमसिंह, खेल एवं युवा कल्याण के अंतर्गत आर्यन जानसेलियो, मनीषा पासे, मध्यप्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण वितरण कंपनी लिमिटेड के अंतर्गत बीएस परिहार, कलेक्ट्रेट कार्यालय रीडर शाखा के अंतर्गत अजयराज सिंह गुर्जर, विधायक महोदय द्वारा जय हो संस्था, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य के अंतर्गत आनंद सोनी, नगरपालिका अंतर्गत प्रशांत जैन, आबकारी अंतर्गत सुयश फौजदार, लोक सेवा प्रबंधन अंतर्गत रजीव रंजन सिंह जीएस राजपूत भारती पांडे, मिथलेश यादव, खनिज विभाग अंतर्गत विजय सिंह महर, शिक्षा विभाग अंतर्गत अंशुमन चटर्जी, आयुषमान चटर्जी, माही तलरेजा, लक्ष्य रघुवंशी, भू अभिलेख विभाग के अंतर्गत राहुल बारीवा, कन्हैयालाल बौरासी प्रवीण मेहरा, राजस्व विभाग अंतर्गत तृप्ती पटेरिया, निधि लोची, श्याम सिंह उईक, अनुविभागीय कार्यालय राजस्व अंतर्गत अरविंद पटेल, जिला पंचायत अंतर्गत योगेन्द्र राय आदि को उत्कृष्ट सेवा कार्यों के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान किये गये।