
Collector Neha Meena in Action: झाबुआ में दिव्यांगता पेंशन में देरी- सचिव की 2 वेतन वृद्धि रोकने के आदेश, जनसुनवाई में 103 आवेदन आए
बच्चों के भोजन में निकले कीड़े, समूह की सेवा समाप्त
झाबुआ से कमलेश नाहर की रिपोर्ट
झाबुआ। कलेक्टर नेहा मीना द्वारा मंगलवार को जिला मुख्यालय पर जनसुनवाई ली गई। इसमें कलेक्टर ने कई मामलों में सख्त एक्शन लेते हुए एक बार फिर बता दिया कि वे दोषियों को नही बख़्शने वाली।
आवेदनों के निराकरण के निर्देश दिए
आवेदक श्री कलसिंह मंजू बिलवाल निवासी ग्राम आमली फलिया द्वारा बताया गया कि दोनों पति पत्नि दिव्यांग है। आवेदक की पत्नि का दिव्यांग सर्टिफिकेट 2016 में बना एवं पेंशन स्वीकृति 2025 में हुई, पेंशन स्वीकृति में देरी होने के कारण कलेक्टर ने सचिव की दो वेतन वृद्धि रोकने के निर्देश दिये।
जनसुनवाई में आवेदक अपनी पुत्री के साथ आए उन्होंने बताया कि शासकीय प्राथमिक विद्यालय ग्राम पंचायत पाटड़ी में मध्यान्ह भोजन में कीड़े मिलने की शिकायत का आवेदन दिया गया। कलेक्टर नेहा मीना ने एसडीएम थान्दला से निरीक्षण कर जांच हेतु निर्देशित किया। निरीक्षण में विद्यालय के बच्चों के द्वारा बताया गया कि 08 अक्टूबर 2025 को मध्यान्ह भोजन में मसूर की दाल एवं रोटी बनी थी उसमें कीड़े होने ने कारण बच्चों ने खाना नहीं खाया, गुरुवार को चावल की खिचड़ी में भी कीड़े निकले एवं शुक्रवार को मूंग की दाल में भी कीड़े निकलने के कारण बच्चों के द्वारा भोजन नहीं किया गया। शिकायत सही पाए जाने पर कलेक्टर ने भोजन बनाने वाले समूह की सेवा समाप्त करने के निर्देश दिये।

आवेदक शर्मिला पति सूर्यप्रकाश निवासी ग्राम रोजिया तहसील थान्दला द्वारा बताया गया कि उप स्वास्थ्य केंद्र रोजिया ग्राम पंचायत देवका में की गई आउटसोर्स कर्मचारी की नियुक्ति पर आपत्ति के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया गया। आवेदक नरवर उर्फ नरु पिता पेमा मेडा निवासी भीमफलिया तहसील झाबुआ द्वारा बताया गया कि विपक्षी द्वारा फर्जी तरीके से पट्टे का प्रमाण पत्र प्राप्त कर प्रार्थी की मालिकी की कृषि भूमि पर अवैध पर गिट्टी खनन का कार्य शुरू करने पर रोक के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया गया।
आवेदक श्री बादरिया पिता नरसिंह भाभर निवासी ग्राम रताम्बा तहसील पेटलावद द्वारा बताया गया कि ग्राम रताम्बा और सेमल कुण्डलिया ग्राम की सीमा पर स्थित प्रार्थी की कब्जे की वन विभाग की भूमि का वर्षों से कब्जा होने पर वन अधिकारी से कब्जे की भूमि का पट्टा प्रदान करवाने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया गया। आवेदक श्री शैतान पिता धन्ना अरड़ निवासी ग्राम रूपाखेड़ा तहसील रामा द्वारा बताया गया कि विपक्षीगण द्वारा जबरन झगड़ा विवाद कर प्रार्थी के साथ मारपीट करने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया गया।
कलेक्टर द्वारा आवेदकों को आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई
आवेदक श्री रमेश हुमला परमार निवासी भीमपुरी तहसील थान्दला द्वारा बताया गया कि कलेक्टर के समक्ष उपस्थित होकर आर्थिक सहायता हेतु आवेदन किया। कलेक्टर द्वारा आवेदक को 10 हजार रुपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई।
आवेदक धुमा पिता भुदरू कटारा निवासी ग्राम भोयरा तहसील झाबुआ, आवेदक विद्या पिता कैलाश सिंगाड़ निवासी ग्राम कानाकुवा तहसील पेटलावद, आवेदक श्री सवेसिंह पिता सकरिया निनामा निवासी ग्राम बिसौली तहसील झाबुआ, आवेदिका श्रीमती माया पति अजय वसुनिया निवासी ग्राम पाडलवा तहसील राणापुर, आवेदक श्री बाबु पिता अमरिया रावत निवासी झाबुआ, आवेदक श्री कमलेश पिता रेमू भूरिया निवासी ढेकल बड़ी तहसील झाबुआ, आवेदक श्री पारसिंह पिता खुमसिंह बिलवाल निवासी डिग्गी तहसील राणापुर, आवेदक श्री रमेश पिता थावरिया वसुनिया निवासी ग्राम पाडलवा तहसील राणापुर, आवेदक श्री प्रभु पिता सेंगु डामोर निवासी टिकड़ी बोडिया तहसील राणापुर, आवेदक श्री इंदरमल पिता मगनलाल पंचाल निवासी राणापुर, आवेदक सम्मा पिता पिंजु हटिला निवासी टिकड़ी तहसील राणापुर, आवेदक श्री मुकेश पिता सज्जन सिंह कतिजा निवासी लिमखोदरा तहसील रामा, आवेदक पाना तोलिया पण्दा निवासी खेड़ा तहसील रामा, आवेदक श्री तेरसिंह पिता कानजी डामोर निवासी काकड़कुआं तहसील रामा, आवेदक श्री सुरमल कुरिया मेडा निवासी आमलीफलिया तहसील झाबुआ, आवेदक श्री गजेसिंह पिता पांगला चौहान निवासी अंधारवढ तहसील राणापुर, आवेदक श्री गंगाराम पिता नाथिया भूरिया निवासी ऊबेराव राणापुर, आवेदक श्री पागलसिंह पिता भूरसिंह निवासी पाडलवा तहसील राणापुर, आवेदक श्री करमसिंह पिता विसरिया निवासी टिकड़ी तहसील राणापुर, आवेदक हुरगा पिता करमसिंह हटिला निवासी टिकड़ी तहसील राणापुर एवं आवेदक श्री दिलीप पिता कसु वसुनिया निवासी टिकड़ी तहसील राणापुर द्वारा बताया गया कि कलेक्टर के समक्ष उपस्थित होकर आर्थिक सहायता हेतु आवेदन किया। कलेक्टर द्वारा आवेदकों को 5-5 हजार रुपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई।
कलेक्टर द्वारा सम्बंधित अधिकारियों को समस्याओं को समय सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिए। इस प्रकार विभिन्न विभागों से संबंधित जनसुनवाई में कुल 103 आवेदन आए।
इस दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत जितेन्द्र सिंह चौहान, अपर कलेक्टर सी. एस. सोलंकी, समस्त विभाग के जिला अधिकारी एवं तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार उपस्थित रहे।





