
नववर्ष पर कलेक्टर नेहा मीना का विश्वमंगल हनुमान धाम दर्शन: शांति-समृद्धि की प्रार्थना
Jhabua: नववर्ष के पावन अवसर पर कलेक्टर नेहा मीना ने पेटलावद क्षेत्र के तारखेड़ी ग्राम स्थित श्री विश्वमंगल हनुमान धाम में दर्शन कर जिले की सुख-समृद्धि और मंगल की कामना की। इस अवसर पर उन्होंने विधिवत पूजा-अर्चना कर जिलेवासियों के लिए शांति, खुशहाली और निरंतर प्रगति की प्रार्थना की।
कलेक्टर नेहा मीना ने कहा कि नववर्ष सभी के जीवन में सकारात्मकता, नई ऊर्जा और आशा लेकर आए। उन्होंने जिले के समग्र विकास, सामाजिक समरसता और जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए प्रशासनिक स्तर पर निरंतर प्रयास करने का संकल्प भी व्यक्त किया।
श्री विश्वमंगल हनुमान धाम झाबुआ जिले के प्रसिद्ध धार्मिक स्थलों में से एक है। यह मंदिर तारखेड़ी ग्राम में स्थित है और वर्षों से क्षेत्रवासियों की आस्था का प्रमुख केंद्र रहा है। मान्यता है कि यहां सच्चे मन से की गई प्रार्थना फलदायी होती है। मंगलवार, हनुमान जयंती और विशेष पर्वों पर यहां श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या में उपस्थिति रहती है।
नववर्ष के अवसर पर कलेक्टर द्वारा मंदिर में दर्शन और पूजा से जिले में सकारात्मक संदेश गया है। प्रशासन और आमजन के बीच आपसी विश्वास, सहयोग और सामूहिक विकास की भावना को इस अवसर ने और मजबूत किया।
पूजा-अर्चना के पश्चात कलेक्टर ने प्रशासनिक अधिकारियों को जनहित में संवेदनशीलता और प्रतिबद्धता के साथ कार्य करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि शासन की योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे, यही नववर्ष का सच्चा संकल्प होना चाहिए।





