कलेक्टर कार्यालय बना हॉस्पिटल,PM मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में रक्तदान शिविर आयोजित

1143

बड़वानी से सचिन राठौर की रिपोर्ट

बड़वानी- कलेक्टर कार्यालय बना हॉस्पिटल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में कलेक्टर कार्यालय में आयोजित रक्तदान शिविर आयोजित, युवाओं सहित समाजजनों ने बढ़ चढ़ कर लिया हिस्सा, धनगर समाज के 200 से अधिक युवाओं ने सामूहिक रूप से रक्तदान कर की एक अच्छी पहल की शुरुआत, कलेक्टर ने प्रशंसा पत्र देकर किया सम्मानित

बड़वानी: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में आज जिले के राजपुर,सेंधवा सहित कलेक्टर कार्यालय में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

कलेक्टर शिवराजसिंह वर्मा ने बताया के रक्तदान को लेकर एक हजार यूनिट का लक्ष्य रखा गया था जिसमे मात्र जिला मुख्यालय पर कलेक्टर कार्यालय में आयोजित शिविर में दोपहर एक बजे के पहले ही करीब 450 लोगों ने रक्तदान कर दिया जिसमें स्कूली छात्र छात्रा सहित समाजजनों व अधिकारी कर्मचारियों ने भी बढ़ चढ़ कर रक्तदान किया।

समाजजनों की बात करें तो धनगर समाज के 200 से अधिक लोगों ने सामूहिक रक्तदान किया। साथ ही अन्य समाजजनों ने भी रक्तदान किया।

इस दौरान मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान की भी शुरुवात जिले में की गई। कलेक्टर वर्मा के अनुसार प्रदेश के मुख्यमंत्री के आह्वान पर लोग बढ़ चढ़ कर रक्तदान में भाग ले रहे है और आसानी से लक्ष्य पूरा कर लिया जाएगा इस दौरान कलेक्टर ने रक्तदान करने वालों को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया