Collector on knee : विधायक और महापौर के पैरों के पास जा बैठे कलेक्टर!

सुर्खियां बटोर रही कलेक्टर की फोटो, कलेक्टर ने सफाई भी दी!

1175

Collector on knee : विधायक और महापौर के पैरों के पास जा बैठे कलेक्टर!

 

Manendragarh (Chhattisgarh) : विधायक-महापौर रात्रिकालीन क्रिकेट स्पर्धा में चिरमिरी में खींची गई एक फोटो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद सुखियों में है। मनेंद्रगढ़ विधायक डॉ विनय जायसवाल और महापौर कंचन जायसवाल इस फोटो में खड़े हैं। वहीं कलेक्टर पीएस ध्रुव मैन ऑफ द मैच की ट्रॉफी, मेडल व प्रमाण पत्र लेकर विधायक-महापौर के पैरों के पास घुटने टेककर बैठे हैं। उनके साथ कलेक्टोरेट के अन्य अधिकारी भी बैठे नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया में इस फोटो को लेकर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

IMG 20230410 WA0017

चिरमिरी के हल्दीबाड़ी हिरागिर मैदान पर शनिवार को विधायक-महापौर रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता 2023 हुई थी। उद्घाटन अवसर पर सद्भावना मैच विधायक इलेवन और कलेक्टर इलेवन के मध्य खेला गया। कलेक्टर इलेवन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी कर 6 ओवर में 82 रन का स्कोर खड़ा किया। जवाबी पारी में विधायक इलेवन की टीम 6 ओवर में 33 रन पर ही ढेर हो गई। सद्भावना मैच को 46 रनों से जीतकर कलेक्टर इलेवन ने अपने नाम कर लिया। कलेक्टर को ‘मैन ऑफ द मैच’ का पुरस्कार दिया गया।

पुरस्कार लेने के बाद कलेक्टर अपने मातहतों के साथ विधायक व महापौर के पैरों के पास घुटने टेककर बैठ गए। अब यह फोटो सोशल मीडिया पर सुर्खियों में है। लोगों का कहना है कि कलेक्टर का एक प्रोटोकॉल होता है, जिसके अनुसार उन्हें काम करना होता है। गौरतलब है कि कलेक्टर कुछ दिन पहले अमृतधारा महोत्सव के दौरान भी भरतपुर-सोनहत विधायक की बड़ाई करते देखे गए थे। इस मामले में भी उनकी किरकिरी हुई थी।

कलेक्टर ने कहा ‘मैच में खेल भावना से हिस्सा लिया
अब इस फोटो को लेकर हो रहे विवाद पर कलेक्टर पीएस ध्रुव की प्रतिक्रिया सामने आई है। कलेक्टर पीएस ध्रुव ने कहा कि चिरमिरी में कलेक्टर इलेवन और विधायक इलेवन के बीच सद्भावना मैच था। वे कलेक्टर इलेवन टीम के कैप्टन थे। उनकी टीम ने बिना विकेट खोए 82 रन बनाकर जीत हासिल की और ‘मैन ऑफ द मैच’ उन्हें मिला। मैच के बाद हुए फोटो सेशन में वे मैन ऑफ द मैच की ट्रॉफी और मेडल के साथ नजर आ रहे हैं। फोटो सेशन के दौरान कुछ खिलाड़ी खड़े हैं और कुछ बैठे हैं। बैठे हुए खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने के लिए वे भी घुटनों के बल वहां बैठे। उन्होंने कहा कि उस मैच में वे एक खिलाड़ी थे और उसी भावना के साथ पूरे मैच में हिस्सा लिया।

विधायक ने कहा ‘कलेक्टर हमारे आदरणीय’
विधायक डॉ जायसवाल ने सोशल मीडिया में वीडियो पोस्ट कर कहा कि कलेक्टर हमारे आदरणीय हैं और उनको प्रणाम करते हैं, उनके पैर छूते हैं। उन्होंने कलेक्टर के रूप में नहीं, बल्कि एक खिलाड़ी के रूप में प्रदर्शन किया। जैसे खिलाड़ी फोटो खिंचवाते हैं, वैसे ही कलेक्टर ने पारितोषिक लेकर फोटो खिंचवाई है।