
Collector Raghavendra Singh की दो टूक- “उत्सव सुरक्षा के साथ मनाएं। खुशियां बांटें, खतरा नहीं।”
Jabalpur: दीपावली पर्व के दौरान कार्बाइड गन से हुए हादसों में कई लोगों के घायल होने की घटनाओं के बाद कलेक्टर राघवेंद्र सिंह ने जिले के सभी अनुविभागीय दंडाधिकारियों (एसडीएम) को सख्त निर्देश जारी किए हैं। आदेश में कहा गया है कि किसी भी दुकान, गोदाम या प्रतिष्ठान में कार्बाइड गन या इसके निर्माण में प्रयुक्त सामग्री का भंडारण या विक्रय पाए जाने पर उसे तुरंत जप्त कर विधिसम्मत कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
कलेक्टर सिंह ने स्पष्ट किया कि हाल ही में प्रदेश के कई जिलों में दीपावली उत्सव के दौरान स्टील अथवा पीवीसी पाइप से बनी कार्बाइड गन में कैल्शियम कार्बाइड भरकर प्रयोग करने से गंभीर दुर्घटनाएं हुई हैं। इन हादसों में कई लोगों की आंखों और चेहरों पर गंभीर चोटें आई हैं। इसी पृष्ठभूमि में यह आदेश जारी करते हुए कलेक्टर ने कहा कि इस तरह के प्रयोग न केवल कानूनी रूप से प्रतिबंधित हैं बल्कि जन-सुरक्षा के लिए भी गंभीर खतरा हैं।
आदेश में सभी एसडीएम को निर्देश दिए गए हैं कि— अपने-अपने क्षेत्रों में निरीक्षण अभियान चलाकर यह सुनिश्चित करें कि किसी भी किराना, आतिशबाजी की दुकान या अन्य प्रतिष्ठान में कार्बाइड गन या कैल्शियम कार्बाइड जैसी सामग्री का विक्रय न हो।
यदि किसी स्थान पर इस सामग्री का भंडारण पाया जाता है तो भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता और विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत तुरंत जब्ती व विनष्टिकरण की कार्रवाई की जाए।
संबंधित दुकानदार या गोदाम मालिक के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए।
कलेक्टर ने यह भी कहा कि दीपावली के दौरान घटित दुर्घटनाएं सबक हैं, और ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। उन्होंने जनता से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध सामग्री की जानकारी तत्काल पुलिस या प्रशासन को दें ताकि किसी की जान खतरे में न पड़े।
प्रशासन अब जिलेभर में विशेष निगरानी अभियान चलाएगा और खतरनाक “कार्बाइड गन” बनाने, बेचने या इस्तेमाल करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
कलेक्टर राघवेंद्र सिंह ने दो टूक कहा-
“उत्सव सुरक्षा के साथ मनाएं। खुशियां बांटें, खतरा नहीं।”





