कलेक्टर पहुंची ग्राम पकरिया, ग्राम वासियों के साथ किया रात्रि भोजन और भजन

1316

कलेक्टर पहुंची ग्राम पकरिया, ग्राम वासियों के साथ किया रात्रि भोजन और भजन

शहडोल : शहडोल की कलेक्टर वंदना वैद्य ने आज शाम शहडोल जिले के ग्राम पकरिया में ग्राम वासियों के बीच बिताई । दरअसल प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम स्थगित होने की जानकारी मिलने पर ग्रामवासी निराश थे। इस संबंध में कलेक्टर स्वयं अपने अधिकारियों के साथ ग्राम में पहुंची और ग्रामवासियों से चर्चा की। उन्हें भोजन पैकेट वितरित किए और उनके साथ भोजन भी किया। साथ ही भजन कीर्तन में भी भाग लिया। इसी बीच जब फिर यह जानकारी मिली कि प्रधानमंत्री अब 1 जुलाई को आ रहे हैं तो ग्राम वासियों में फिर से उत्साह का संचार हो गया।

https://youtu.be/ynnZuft_BcM