Collector Saw Condition of Road : खजराना गणेश मंदिर की जीर्ण-शीर्ण सड़क देखने कलेक्टर पैदल ही चल पड़े!

नए साल पर गणेश मंदिर में चार लाख दर्शनार्थियों के आने का अनुमान!j

495

Collector Saw Condition of Road : खजराना गणेश मंदिर की जीर्ण-शीर्ण सड़क देखने कलेक्टर पैदल ही चल पड़े!

Indore : खजराना गणेश मंदिर प्रबंध समिति की बैठक में खजराना मंदिर पहुंच मार्ग के जीर्ण-शीर्ण होने का मुद्दा भी उठा। बैठक में बताया गया कि 31 दिसंबर और 1 जनवरी को गणेश मंदिर में लगभग चार लाख दर्शनार्थियों के आने का अनुमान है। ऐसी स्थिति में सड़क के जीर्ण-शीर्ण होने से दर्शनार्थियों को परेशानी होगी।

मंदिर प्रबंधन समिति के अध्यक्ष कलेक्टर आशीष सिंह बैठक के बाद गणेश मंदिर से खजराना चौराहा सर्विस रोड की खस्ताहाल सड़क देखने अधिकारियों के साथ पैदल ही चल पड़े।

IMG 20241217 WA0117

कलेक्टर ने निगम आयुक्त शिवम वर्मा से कहा कि 20 दिसंबर को खजराना मंदिर में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के पूर्व इस सड़क का डामरीकरण करें और खजराना चौराहा से मंदिर तक की सड़क के अतिक्रमणों को हटाएं।