Collector Saw Condition of Road : खजराना गणेश मंदिर की जीर्ण-शीर्ण सड़क देखने कलेक्टर पैदल ही चल पड़े!
Indore : खजराना गणेश मंदिर प्रबंध समिति की बैठक में खजराना मंदिर पहुंच मार्ग के जीर्ण-शीर्ण होने का मुद्दा भी उठा। बैठक में बताया गया कि 31 दिसंबर और 1 जनवरी को गणेश मंदिर में लगभग चार लाख दर्शनार्थियों के आने का अनुमान है। ऐसी स्थिति में सड़क के जीर्ण-शीर्ण होने से दर्शनार्थियों को परेशानी होगी।
मंदिर प्रबंधन समिति के अध्यक्ष कलेक्टर आशीष सिंह बैठक के बाद गणेश मंदिर से खजराना चौराहा सर्विस रोड की खस्ताहाल सड़क देखने अधिकारियों के साथ पैदल ही चल पड़े।
कलेक्टर ने निगम आयुक्त शिवम वर्मा से कहा कि 20 दिसंबर को खजराना मंदिर में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के पूर्व इस सड़क का डामरीकरण करें और खजराना चौराहा से मंदिर तक की सड़क के अतिक्रमणों को हटाएं।