विधायक कायश्प के स्वास्थ्य लाभ को लेकर कलेक्टर एसपी ने शुभकामनाएं दी

631

रतलाम से रमेश सोनी की रिपोर्ट

विधायक चेतन्य काश्यप ने स्वास्थ्य लाभ मिलने के बाद जनसंपर्क कार्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं,शुभचिंतकों एवं पार्टी के पदाधिकारियों से मुलाकात की।

शनिवार को कलेक्टर नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी एवं एसपी अभिषेक तिवारी ने भी विधायक चेतन्य काश्यप के निवास पहुंचकर उनके स्वास्थ्य की जानकारी लेते हुए काश्यप को शुभकामनाएं दी।

इस दौरान नवनिर्वाचित महापौर प्रहलाद पटेल एवं प्रभारी निगमायुक्त अभिषेक गेहलोत भी उपस्थित रहे।काश्यप को जनसपर्क कार्यालय में मिलने लाए शुभचिंतकों,पार्टी कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारीगण ने भी शुभकामनाएं देते हुए उनके नेतृत्व में शहर का चौतरफा विकास होने का विश्वास जताया।

बता दें कि पिछले दिनों रतलाम विधायक चेतन्य काश्यप के स्वास्थ्य में गड़बड़ी होने पर उन्हें रतलाम के आशीर्वाद नर्सिंग होम में एडमिट कराया था।जहां से उन्हें चैकअप के लिए अन्य शहर में जानें की सलाह डॉक्टर द्वारा दिए जाने पर उनका चैकअप और रिपोर्ट सामान्य आने पर विधायक चेतन्य काश्यप रतलाम पंहुचे।