भोपाल: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा आज कलेक्टर- एसपी, आईजी-कमिश्नर कान्फ्रेंस बुलाई गई है। इस में पुलिस कमिश्नर सिस्टम पर चर्चा होने के साथ ही माफिया के खिलाफ अभियान और कोरोना की वर्तमान स्थिति की समीक्षा होगी।
इस बैठक में मुख्यमंत्री जिलों में सरकार की प्राथमिकता वाले कामों की समीक्षा करने के साथ-साथ अपराध नियंत्रण के लिए भोपाल और इंदौर में लागू की जा रही पुलिस कमिश्नर प्रणाली को लेकर भी संवाद करेंगे। माना जा रहा है कि सीएम इसलिए भी इस मामले में चर्चा करेंगे क्योंकि सरकार के मैदानी अफसर माने जाने वाले राज्य प्रशासनिक सेवा, राजस्व अधिकारी संघ सरकार के फैसले से संतुष्ट नहीं हैं। आईएएस अफसर इस सीएम की मंशा को देखते हुए इस मामले में खुलकर विरोध नहीं कर पा रहे हैं पर वे इसका अंदरूनी विरोध कर रहे हैं।
कलेक्टर कमिश्नर, आईजी-एसपी कॉन्फ्रेंस अब दो माह के अंतराल के बाद 29 नवंबर को होगी। इसके पहले यह बैठक 3 बार टल चुकी है। मुख्यमंत्री चौहान इस बैठक में सितंबर में हुई बैठक का पालन प्रतिवेदन लेने के साथ प्रदेश में माफिया के विरुद्ध कार्यवाही और महिला अपराध नियंत्रण व कानून व्यवस्था की समीक्षा प्राथमिकता से करेंगे। इसके साथ ही प्रधानमंत्री शहरी पथ विक्रेता स्वनिधि योजना, मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ विक्रेता योजना, कोविड टीकाकरण के दूसरे डोज की समीक्षा, सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों की समीक्षा, सीएमराइज स्कूल योजना का प्रस्तुतीकरण और मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के प्रस्तुतीकरण पर चर्चा के बाद कलेक्टरों से सुझाव लिए जाएंगे।