Collector, SP Reached House of Dead Child : कलेक्टर और SP चाइना डोर से मृत बच्चे के घर पहुंचे!
धार से छोटू शास्त्री की रिपोर्ट
Dhar : शहर में चाइना की पतंग वाली डोर से 6 साल के मासूम बच्चे की मौत हो गई थी। बच्चा अपने पिता के साथ बाइक पर आगे बैठकर बाजार गया था, वहीं उसके गले में डोर उलझ गई और श्वास नली तक गला कट गया था। इसके बाद आज कलेक्टर प्रियंक मिश्रा और एसपी मनोज कुमार सिंह सहित प्रशासन के अन्य अधिकारी मृतक बच्चे कनिष्क के घर पहुंचे।
उन्होंने पीड़ित परिवार के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की। इस दौरान कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने कहा कि चाइना डोर के खिलाफ प्रशासन सख्ती से कार्रवाई कर रहा है। धार सहित पूरे जिले में कार्रवाई की जा रही है। साथ ही उन्होंने लोगों से भी अपील की है कि यदि उनके पास चाईना डोर है तो उसे नष्ट कर दे। यही कनिष्क को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। वहीं चाइना डोर बेचने वाले लोगों को खिलाफ भी उन्होंने सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
इससे पहले हटवाड़ा इलाके में नाराज लोगों ने चक्का जाम भी किया। लेकिन, समझाइश के बाद वे मान गए और चक्का जाम ख़त्म कर दिया। सुबह कलेक्टर ने सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर एक वीडियो जारी करके चाइना डोर के उपयोग और बिक्री न करने की अपील की थी। साथ ही उन्होंने लोगों से भी अपील की थी कि वे ऐसे दुकानदारों की जानकारी दें, जो ये प्रतिबंधित चाइना डोर बेचते हैं।