कलेक्टर ने 200 अधिकारियों का रोका वेतन

1205

कलेक्टर ने 200 अधिकारियों का रोका वेतन

भोपाल: भोपाल के कलेक्टर आशीष सिंह ने राजधानी स्थित 200 कार्यालय प्रमुख अधिकारियों का वेतन रोकने के आदेश जारी किए हैं।

बताया गया है कि विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जिले के 53 विभागों के 43000 अधिकारी कर्मचारियों का डाटा जुटाया जा रहा है। इनमें से 13000 की चुनाव में ड्यूटी लगाई जाएगी।

अब तक करीब 302 कार्यालय प्रमुख ने डाटा NIC के पोर्टल पर अपलोड कर दिया है जबकि 200 ऑफिस ऐसे हैं जिनका डाटा अब तक नहीं आया है।

कलेक्टर आशीष सिंह ने इन 200 कार्यालयों के कार्यालय प्रमुख की जुलाई माह की सैलरी रोकने के आदेश जारी किए हैं। इस संबंध में उन्होंने ट्रेजरी ऑफिसर को निर्देश दिए हैं कि इन विभागों के जुलाई माह की सैलरी अनुमति के बाद ही जारी होगी। उनका वेतन कलेक्टर की एनओसी के बाद ही जारी हो सकेगा।