विधानसभा निर्वाचन को लेकर कलेक्टर सूर्यवंशी ने किया इंटरस्टेट चेकपोस्ट का निरीक्षण

बांसवाड़ा कलेक्टर एसपी के साथ बैठक आयोजित की 

930

विधानसभा निर्वाचन को लेकर कलेक्टर सूर्यवंशी ने किया इंटरस्टेट चेकपोस्ट का निरीक्षण

 

Ratlam : जिले में विधानसभा निर्वाचन 2023 को लेकर कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने बुधवार दोपहर में जिले सीमावर्ती क्षेत्रों में पहुंचकर इंटरस्टेट चेकपोस्ट का निरीक्षण किया।उन्होंने बांसवाड़ा जिले से लगी हुई सीमा पर कुंडा, जांबूखादन,गड़ीकटारा कला चेक पोस्ट पहुंचकर निर्वाचन के परिप्रेक्ष्य में की जाने वाली कार्रवाइयों की तैयारी का जायजा लिया।इस दौरान पुलिस अधीक्षक राहुल लोढ़ा भी साथ थे।

IMG 20231010 WA0086

कलेक्टर सूर्यवंशी ने चेकपोस्ट निरीक्षण के दौरान आवश्यक अधोसंरचना के संबंध में दिशा निर्देशित किया।चेकपोस्ट पर स्टैटिक निगरानी टीम की तैनाती टीम द्वारा किए जाने वाले कार्य की चेक लिस्ट बनाने तथा अन्य आवश्यक निर्देश दिए।वहां मौजूद एसएसटी दल के सदस्यों को ड्यूटी के दौरान सतर्कता बरतने,प्रत्येक गतिविधि को रजिस्टर में नोट करने,सावधानी के साथ वाहनों की चेकिंग, अनावश्यक रूप से किसी को परेशान नहीं करने के निर्देश दिए।

IMG 20231010 WA0087

*बांसवाड़ा कलेक्टर एसपी के साथ संयुक्त बैठक*

बाजना में कलेक्टर सूर्यवंशी तथा पुलिस अधीक्षक राहुल लोढ़ा द्वारा बांसवाड़ा कलेक्टर प्रकाशचंद शर्मा तथा पुलिस अधीक्षक अभिजीत सिंह के साथ बैठक आयोजित कर आगामी निर्वाचन के दृष्टिगत संयुक्त रणनीति पर चर्चा की गई।अधिकारियों द्वारा इंटर स्टेट बाउंड्री पर आपराधिक तत्वों की आवाजाही पर नियंत्रण,अवैध शराब तथा अवैध धन की रोकथाम पर गंभीरता से चर्चा की गई। विधानसभा के निष्पक्ष एवं स्वतंत्र निर्वाचन हेतु नियमित जानकारियो का आदान-प्रदान तय किया गया।निर्वाचन के दौरान दोनों जिलों के अधिकारी समन्वय के साथ आपसी संपर्क रखेंगे,आवश्यक जानकारी को साझा करेंगे।

IMG 20231010 WA0085

इस दौरान एसडीएम सैलाना मनीष जैन, एसडीओपी,जनपद सीईओ सुश्री अल्फिया खान,तहसीलदार मृगेंद्र सिसोदिया तथा बांसवाड़ा जिले के थाना स्तर के पुलिस अधिकारी मौजूद रहें।