कलेक्टर सूर्यवंशी बरसे अधिकारियों पर सांसद-विधायक निधि के अपूर्ण व अप्रारम्भ कार्यों पर 20 अधिकारियों को नोटिस

निगम कमिश्नर और सीएमएचओ को भी हुआ नोटिस जारी

1097

रतलाम से रमेश सोनी की रिपोर्ट

रतलाम. जिले में सांसद तथा विधायक निधि के कार्यों की अपूर्णता एवं अप्रारंभ स्थिति पर असंतोष व्यक्त करते हुए कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी ने 20 अधिकारियों को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया हैं। बता दें कि इनमें जनभागीदारी के कार्य भी सम्मिलित हैं।

क्या कहते हैं जिला योजना अधिकारी

मामले को लेकर जिला योजना अधिकारी बी.के.पाटीदार ने बताया कि सांसद, विधायक निधि एवं जनभागीदारी योजना के तहत जिले में स्वीकृत किए गए कार्यों में से अभी 53 कार्य ऐसे हैं जो प्रारंभ नहीं हुए हैं और 160 कार्य प्रगतिरत हैं जो अपनी पूर्णता की समय सीमा को पार कर गए हैं और अब तक प्रगतिरत हैं।

जिन अधिकारियों को नोटिस जारी किए गए हैं उनमें आयुक्त नगर निगम,मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग के कार्यपालन यंत्री, जनपद पंचायत रतलाम, सैलाना, जावरा, आलोट, पिपलोदा, बाजना के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, नगर पालिका अधिकारी जावरा, नगर परिषद आलोट बड़ौदा, नामली, ताल, धामनोद, पिपलोदा तथा सैलाना के अधिकारीगण, जिला शिक्षा अधिकारी तथा विद्युत वितरण कंपनी के अधीक्षण यंत्री सम्मिलित हैं।

Author profile
रमेश सोनी

पिछले अठ्ठाइस वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में लगातार सक्रिय। इस दौरान रतलाम और प्रदेश से प्रकाशित कई समाचार पत्रों में संवाददाता से लेकर महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया। वर्तमान में आपके अपने न्यूज़ पोर्टल मीडियावाला के ब्यूरो चीफ हैं।