Collector Suspend: CM ने 2008 बैच के IAS अधिकारी को किया सस्पेंड, महिला के साथ अंतरंग संबंधों की क्लिप वायरल होने के बाद हुई कार्रवाई
अहमदाबाद: गुजरात के मुख्यमंत्री ने आनंद के कलेक्टर डीएस गढ़वी को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है। सोशल मीडिया पर वायरल हुई एक 3 मिनट की क्लिप में गढ़वी महिला के साथ अंतरंग संबंधों का आनंद लेते हुए नजर आ रहे थे।
आनंद के कलेक्टर का अतिरिक्त प्रभार फिलहाल इस जिले के विकास अधिकारी मिलिंद बाफना को सौंपा गया है।
अखिल भारतीय सेवा नियम 1969 के तहत कदाचार और नैतिक अधमता के गंभीर आरोपों के कारण उन्हें निलंबित किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार एक वीडियो क्लिप की शिकायत होने पर उसकी उच्च स्तरीय जांच एक समिति द्वारा कराई गई। जिसमें यह प्रमाण प्राप्त होने पर मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने इसे गंभीरता से लिया और उन्हें तत्काल सस्पेंड करने के आदेश दिए।
कलेक्टर गढ़वी को सस्पेंड करने के बाद प्रशासनिक तंत्र में हड़कंप मच गया है। गढ़वी 2008 बैच के प्रमोटी IAS अधिकारी हैं।
बता दें कि गुजरात सरकार ने इस मामले में शिकायत होने पर संवेदनशीलता से एक कमेटी का गठन किया था।
इस कमेटी में अतिरिक्त प्रमुख सचिव सुनैना तोमर, प्रमुख सचिव ममता वर्मा, ग्राम विकास आयुक्त मनीष चंद्र, संयुक्त सचिव भक्ति शामल और देवीबेन पांडे समेत महिला अधिकारियों को शामिल किया था। आनंद के कलेक्टर से जुड़ी यह वीडियो क्लिप कुछ दिनों पहले वायरल हुई थी। समिति से रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद सरकार ने अनुशासनहीनता और गैर जिम्मेदारी के आधार पर IAS अधिकारी गड़वी को कदाचरण के मामले में सस्पेंड करने के आदेश दिए।