कलेक्टर ने किया 2 पटवारियों को सस्पेंड
रतलाम।राजस्व अधिकारी मात्र अफसर बनकर बैठे नहीं रहे,वे जनता के काम करें।राजस्व विभाग की छवि को धूमिल नहीं होने दें।हम जितना वेतन लेते हैं उसके साथ न्याय करें।यह निर्देश कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी द्वारा राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक में दिए गए। शनिवार को आयोजित बैठक में कलेक्टर ने अनुपस्थित पाए गए 2 पटवारियों को सस्पेंड कर दिया।इनमें भैंसा डाबर तथा दिवेल के पटवारी शामिल हैं। इसके साथ ही उनके राजस्व निरीक्षकों को शोकॉज नोटिस और 1-1 वेतन वृद्धि रोकने के निर्देश भी दिए।
उन्होंने रावटी तहसीलदार रावत,बाजना तहसीलदार सुश्री रूपाली जैन तथा सैलाना तहसीलदार श्रीमती रावत तथा ताल तहसीलदार मिश्रा द्वारा स्पीड के साथ किए जा रहे अच्छे कार्य की सराहना भी की।
कलेक्टर ने कहा कि जिले में अवकाश पर प्रतिबंध है जिसको भी अवकाश पर जाना है उसका अवकाश मात्र कलेक्टर द्वारा ही स्वीकृत किया जाएगा।