कलेक्टर ने राजस्व विभाग के सहायक ग्रेड-को तत्काल प्रभाव से किया निलंबित

4880
DM in Action

कलेक्टर ने राजस्व विभाग के सहायक ग्रेड-को तत्काल प्रभाव से किया निलंबित

मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट

मंदसौर ! जिला कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव द्वारा शुक्रवार को राजस्व विभाग के सहायक ग्रेड कर्मचारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है ।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) उपखंड मंदसौर में पदस्थ विशाल कुमार जैन सहायक ग्रेड 3 की कार्यशैली एवं व्यवहार उचित नहीं होने के कारण श्री जैन से प्रतिवाद चाहा गया जो की समाधानकारक नहीं पाया गया। अतः विशाल कुमार जैन, सहायक ग्रेड-3 को सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम (1), (2) एवं (3) का उल्लघंन होने से मध्यप्रदेश सिविल सेवा (वर्गीकरण नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के नियम-9 में निहित प्रावधानों के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है।

कलेक्टर कार्यालय के आदेश के अनुसार निलंबन अवधि में विशाल कुमार जैन का मुख्यालय तहसील कार्यालय गरोठ रहेगा एवं उपस्थित दिनांक से नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय होगाi।