

Collector Suspends Revenue Inspector: कलेक्टर और SDM के नाम पर रिश्वत वसूलने वाली महिला राजस्व अधिकारी सस्पेंड
भोपाल: Collector Suspends Revenue Inspector: कलेक्टर के नाम पर रिश्वत वसूलने वाली राजस्व अधिकारी को कलेक्टर ने सस्पेंड कर दिया है।
भोपाल के कलेक्टर श्री कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने कोलार तहसील में पदस्थ महिला राजस्व अधिकारी एवं राजस्व निरीक्षक रुचि शर्मा को सस्पेंड कर दिया है। कलेक्टर द्वारा करवाई गई प्राथमिक जांच में पाया गया है कि, रुचि शर्मा कलेक्टर और SDM के नाम पर रिश्वत वसूली कर रही थी।
कलेक्टर श्री कौशलेंद्र विक्रम सिंह कि मंगलवार को हुई जनसुनवाई के दौरान कोलार तहसील के अंतर्गत आने वाले कुछ लोगों ने कलेक्टर को शिकायत की कि राजस्व निरीक्षक रुचि शर्मा द्वारा कृषि भूमि के सीमांकन के बदले में लाखों रुपए की मांग की जा रही है। शिकायत करने वालों ने यह भी बताया कि, इसके पीछे रुचि शर्मा का कहना होता है कि यह रकम तहसीलदार के अलावा एसडीएम और कलेक्टर को भी देनी पड़ती है।
इस प्रकार की शिकायत मिलने पर कलेक्टर ने प्राथमिक जांच करवाई। इसमें शिकायत सही पाई जाने पर कलेक्टर ने रुचि शर्मा को तत्काल सस्पेंड कर दिया और उनके खिलाफ विभागीय जांच प्रारंभ की जाएगी। बताया गया है कि यदि जांच में दोषी पाई जाती है तो सेवा समाप्ति की कार्रवाई भी हो सकती है।
इस संबंध में कलेक्टर कार्यालय द्वारा जारी आदेश में बताया गया है कि कोलार क्षेत्र की राजस्व निरीक्षक श्रीमती रुचि शर्मा द्वारा सीमांकन कार्य करने हेतु पैसों की मांग करने पर अनुविभागीय अधिकारी की जांच उपरांत वे दोषी पाई गई है।
इस कृत्य के लिए उन्हें निलंबित किया गया है। उन्हें तहसील कोलार भोपाल से हटाकर कार्यालय कलेक्टर भू अभिलेख में अटैच किया गया है।
कलेक्टर कार्यालय के सूत्रों ने बताया कि एसडीओ द्वारा की गई प्राथमिक जांच में यह बात आई है कि कोलार तहसील के अंतर्गत आने वाला बहुत बड़ा भाग फिलहाल ग्रामीण है और वहां पर शहरीकरण हो रहा है। इसके कारण सीमांकन के मामलों की संख्या अधिक है। रुचि शर्मा को पता था कि इसके पीछे रियल एस्टेट का करोड़ों का फायदा होता है। इसलिए वह सीमांकन के बदले में मनमानी रिश्वत की मांग किया करती थी।