कलेक्टर निकले शहर में, बेघर निराश्रितों को ठंड से बचाने के लिए रेन बसेरा पहुंचाया
रतलाम सुशासन सप्ताह में कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी बीते कल अर्धरात्रि में शहर निरीक्षण के लिए निकले इस दौरान विभिन्न स्थानों पर सोते मिले बेघर निराश्रित व्यक्तियों को ठंड से बचाने के लिए मैजिक वाहनों के जरिए रैन बसेरों में पहुंचाया।
कड़ाके की सर्दी में सोते पाए गए लोगों को उठाकर कलेक्टर ने समझाया कि ठंड से आपको नुकसान हो सकता हैं,खुले में नहीं सोए प्रशासन आपके लिए व्यवस्था कर रहा हैं।
इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील पाटीदार, निगमायुक्त हिमांशु भट्ट सीएसपी हेमंत चौहान,निगम स्वास्थ्य अधिकारी एपी सिंह,थाना स्टेशन रोड थाना प्रभारी किशोर पाटन वाला,औद्योगिक क्षेत्र थाना प्रभारी वर्मा,नायब तहसीलदार मनोज परमार,केबी शर्मा तथा निगम एवं पुलिस का अमला मौजूद था।
कलेक्टर सूर्यवंशी एवं अधिकारी कर्मचारियों ने शहर के कालिका माता परिसर,दो बत्ती स्टेडियम मार्केट क्षेत्र तथा रोडवेज बस स्टैंड क्षेत्र में पहुंचकर उक्त कार्य किया कलेक्टर के निर्देश पर निगम द्वारा निराश्रित व्यक्तियों के लिए रेन बसेरों में बिस्तर इत्यादि के उचित इंतजाम किए गए।
इस कड़ाके की सर्दी में लोगों को ठंड से बचाने के लिए उचित स्थान देने के लिए कलेक्टर का अभियान लगातार जारी रहेगा।